मुंबई: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में कियारा आडवाणी का कैमियो है और इस बात का हिंट खुद कार्तिक आर्यन ने गलती से दे दिया है। दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन से जब सवाल पूछा गया तो उनके मुंह से गलती से कियारा आडवाणी का नाम निकल गया। कार्तिक बाद में मामला संभालने की कोशिश करते नजर आए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
कार्तिक आर्यन विद्या बालन और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। दरअसल भूल भुलैया फिल्म को काफी पसंद किया गया था जिसमें अक्षय कुमार ने अहम भूमिका निभाई थी। वहीं उसके बाद ‘भूल भुलैया 2’ आई जिसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी नजर आए थे, इसे भी दर्शकों ने काफी पसंद किया। लेकिन ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। इसमें कियारा आडवाणी का नाम अब तक सामने नहीं आया था, फिल्म रिलीज होने से कुछ समय पहले ही अब यह खबर सामने आ रही है कि कियारा आडवाणी भी इस फिल्म में नजर आने वाली हैं।
ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन ने खोला संजय दत्त का सबसे बड़ा राज…
एक इंटरव्यू के दौरान जब कार्तिक आर्यन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए दो क्लाइमैक्स सीन शूट हुए हैं और आखिरी के 15 पेज की स्क्रिप्ट सिर्फ पांच लोगों के पास ही थी ऐसे में वह पांच ही लोग जानते हैं कि क्लाइमेक्स क्या होगा। पांच लोगों को भी एक नहीं बल्कि दो क्लाइमैक्स के बारे में पता है ऐसे में क्लाइमेक्स को लेकर कन्फ्यूजन बहुत सारा है।
बातचीत के दौरान कार्तिक आर्यन ने बताया जब हम लोग शूट भी कर रहे थे, इन फैक्ट जब क्यारा के साथ शूट… इसके बाद उन्होंने माफी मांगी और बताया कि जुबान फिसल गई और कहा कि जब विद्या जी के साथ शूट कर रहे थे और पूछा कि क्या यह लाइव तो नहीं है, आगे उन्होंने कहा कि हमने दो क्लाइमेक्स शूट किया है बस इतना ही बोलना चाहूंगा और यह पहली बार मेरे साथ हो रहा है कि बहुत सी चीज छिपानी पड़ रही है। इसमें आई थिंक मुझे आज इट्स डिफरेंट स्पेस मुझे लगता है कि भूल भुलैया 3 में आपके लिए बहुत सारे सरप्राइज होंगे और आप इसे इंजॉय करेंगे।