
किस किसको प्यार करूं का सीक्वल (क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Kis Kisko Pyaar Karoon 2: टीवी पर अपने कॉमेडी शोज से धमाल मचाने वाले कपिल शर्मा बड़े पर्दे पर भी अपना डेब्यू कर चुके हैं। कपिल शर्मा अपनी एक्टिंग और जबरदस्त कॉमेडी से सभी का दिल जीत लेते हैं। इससे पहले एक्टर फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ में अपनी एक्टिंग से फैंस को खुश कर चुके हैं। अब एक्टर किस किस को प्यार करूं के पार्ट 2 के साथ फिर से सिनेमा की दुनिया में बवाल मचाने आ रहे हैं।
फिल्म किस किस को प्यार करूं के 9 साल बाद अब प्रोड्यूसर रतन जैन और अब्बास मस्तान इसका दूसरा पार्ट लेकर आने वाले हैं। पिंकविला कि रिपोर्ट के मुताबिक मूवी को लेकर बातचीत जोरों पर है। कपिल कॉमिक स्पेस में अपनी वापसी पर कपिल काफी उत्साहित हैं। खबरों की मानें तो मूवी की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है और साल के आखिर तक इसकी शूटिंग भी स्टार्ट कर दी जाएगी।
अनुकल्प गोस्वामी किस किस को प्यार करूं 2 को डायरेक्ट करने वाले हैं। फिल्म का पार्ट वन लिखने में अनुकल्प गोस्वामी की अहम भूमिका रही है। फिल्म की स्क्रिप्ट भी उन्होंने ही लिखी थी। अब्बास मस्तान मूवी के क्रिएटिव साइड का मोर्चा संभालनेंगे। रतन जैन फिल्म के निर्माता हैं। पहले पार्ट की ही तरह इसमें एक्ट्रेसेस की अहम रोल होगा।
यह भी पढ़ें- Aamir Khan-Kiran Rao के रिश्ते पर Kangana Ranaut ने कह दी ये बात, बोलीं-‘शोना बेबी बोलकर प्यार लुटाते हैं’
फिल्म किस किस को प्यार करूं के पहले पार्ट में कपिल के साथ अरबाज खान, एली अवराम, सिमरन कौर मुंडी और वरुण शर्मा जैसे कई बड़े कलाकार नजर आए थे। कपिल की ये मूवी अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है। इसके अलावा भी एक्टर ने कई फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा कपिल फिल्म क्रू में करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन के साथ नजर आ चुके हैं। इसके अलावा भी कपिल ज्विगाटो,फिरंगी और इट्स माय लाइफ जैसी कई मूवीज में काम कर चुके हैं। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें, तो कपिल की फिल्म किस किस को प्यार करूं का सीक्वल जल्दी ही आने वाला है।






