कंगना ने किया आमिर खान और उनकी बीवियों पर कमेंट (डिजाइन फोटो) क्रेडिट-इंस्टाग्राम
Kangana Ranaut on Aamir Khan and Kiran Rao Relationship: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग मूवी इमरजेंसी के प्रमोशन में काफी बिजी है। प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में किरन राव और आमिर खान के रिश्ते पर काफी तीखे बोल बोले हैं।
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का अपनी दोनों ही एक्स वाइफ से बहुत ही अच्छा रिश्ता है। ये तीनों अक्सर आपस में मिलते-जुलते नजर आते हैं। पिछले कुछ वक्त में आमिर अपनी फैमिली पर खास ध्यान देते नजर आ रहे हैं। एक्टर आमिर खान भी इस बात को मानते हैं कि उनका एक्स वाइफ किरण राव और रीना दत्ता दोनों से ही अच्छा बॉन्ड है। इस रिश्ते को लेकर आमिर को खूब ट्रोल भी किया जाता है। वहीं, इस बार कंगना ने भी उनके रिश्ते पर कुछ ऐसा बोल दिया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
म्याशेबल इंडिया के साथ बातचीत करते हुए कंगना आमिर खान और उनकी दोनों एक्स वाइफ के साथ उनके रिश्ते का मजाक उड़ाती नजर आ रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस उन सभी लोगों का मजाक उड़ाती नजर आती हैं, जो तलाक या ब्रेकअप के बाद भी अपने एक्स पार्टनर्स पर प्यार लुटाते नजर आते हैं। इस बयान को लोग अब सीधे आमिर और उनकी दोनों एक्स वाइफ से जोड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें-बारात वाले Viral Video पर Naga Chaitanya ने तोड़ी चुप्पी, कहा-‘शादी की उल्टी गिनती…’
म्याशेबल इंडिया के साथ बात करते हुए कंगना ने कई खुलासे भी किए। एक्ट्रेस से जब सवाल किया गया कि क्या आज भी वो अपने किसी एक्स से कनेक्शन में हैं, तो इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं कभी भी अपने किसी एक्स के साथ कनेक्शन में नहीं रही हूं। मैं उन लोगों में से बिल्कुल भी नहीं हूं, जो ब्रेकअप और तलाक लेकर भी अपने एक्स पार्टनर्स को बेबी शोना कहकर प्यार लुटाते हैं। अरे फिर अलग हुए ही क्यों……साथ ही रहना चाहिए था।’ कंगना के इस बयान को सुनकर फैंस अब इसे सीधे तौर पर एक्टर आमिर खान पर निशाना मान रहे हैं।