Hina Khan Is Enjoying Her Holidays In Maldives Spent Peaceful Moments On Beach Said Now I Have Learned To Live
मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं हिना खान, समंदर किनारे बिताए सुकून के पल, बोलीं ‘अब जीना सीख लिया..’
हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से उबरने के लिए इलाज करवा रही हैं और हाल ही में अपना आखिरी कीमो करवाने के बाद मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने मालदीव वेकेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब प्यार दे रहे हैं।
मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं हिना खान (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
मालदीव: टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री हिना खान मुंबई में कैंसर का इलाज करा रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस छुट्टी के लिए मालदीव गई हैं। हिना ने अपने वेकेशन की फोटोज और वीडियोज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी कीमो थैरेपी करवाई थी। जिसके बाद उनका हाल देखकर फैंस काफी चिंता में थे, लेकिन अब उन्हें सुकून के पल बिताता देख उनके फैंस को भी राहत मिली है।
कुछ महीने पहले ही हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी। एक्ट्रेस अक्सर अपने इलाज और हेल्थ से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती हैं। अपने इलाज के बीच हिना कुछ समय के लिए मालदीव चली गई हैं। अपने वेकेशन की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। एक तस्वीर में हिना को गुलाबी रंग की बकेट हैट और फ्लोरल काफ्तान पहने हुए मालदीव सन बाथ लेते हुए देखा जा सकता है।
इमोशनल कर देगा कैप्शन
एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरें साझा करते हुए उसके साथ कैप्शन में लिखा, ”जैसा भी दिन हो, मैंने अब जीना सीख लिया.. हर दिन को ऐसे जियो जैसे कि यह आपकी आखिरी दुआ हो।” एक्ट्रेस अपने हर दिन को एंजॉय करना चाहती हैं। उनकी एक तस्वीर में वो समंदर के पानी में पैर डाले बैठी हुई हैं।
हिना अपनी हर फोटो में कभी कैप लगाए, तो कभी विग लगाए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस अपनी हर तस्वीर में बहुत ही प्यारी लग रही हैं। फैंस ने भी उनकी तस्वीरों पर खूब प्यार बरसाया। एक्ट्रेस के इस इमोशनल कैप्शन को पढ़कर फैंस ने हिना की हिम्मत खूब बढ़ाई। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘और हमको भी जीना सिखाया और दिखाया।’ वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सबसे मजबूत महान लड़की को मेरा सलाम।’ एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हद से ज्यादा बहादुर…तुम जाओ लड़की…. ठीक हो जाओ…. अपने पहाड़ी साहस से इन लड़ाइयों को जीतो।’
Hina khan is enjoying her holidays in maldives spent peaceful moments on beach said now i have learned to live