Film Stree 2 Viral Deleted Funny Scenes Of Rajkummar Rao Female Look
स्त्री-2 से डिलीट कर दिए राजकुमार राव के ये फनी सीन, लुक देखकर हर कोई हैरान, फराह खान बोलीं ‘डिनर पर ऐसे ही मिलना…’
Stree 2 Deleted Scenes:स्त्री-2 को दर्शकों को खूब प्यार भी मिल रहा है। फैंस अभी मूवी के नशे से निकले भी नहीं है कि दूसरी तरफ फिल्म के मुख्य कलाकार राजकुमार राव ने फिल्म के कुछ ऐसे सीन शेयर कर दिए हैं, जो सभी को हंसने पर मजबूर कर देंगे।
Stree 2 Deleted Funny Scenes: राजकुमार राव और स्त्री 2 की पूरी टीम इस वक्त अपनी सक्सेस इंजॉय करने में बिजी है। मूवी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और अब तक कमाई के कई रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है। फिल्म के कलेक्शन की बात करें, तो ये फिल्म अब तक 12 दिन में 403 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। फिल्म को दर्शकों को खूब प्यार भी मिल रहा है। फैंस अभी मूवी के नशे से निकले भी नहीं है कि दूसरी तरफ फिल्म के मुख्य कलाकार राजकुमार राव ने फिल्म के कुछ ऐसे सीन शेयर कर दिए हैं, जो सभी को हंसने पर मजबूर कर देंगे।
राजकुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहनें नजर आ रहे हैं। तस्वीर और उसके बैकग्राउंड को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फोटो स्त्री-2 के सेट की है। निराशा की बात तो ये है कि इस सीन को मूवी से काट दिया गया है। फिल्म से इस सीन के कटने की जानकारी भी राजकुमार ने इस फोटो के कैप्शन के साथ साझा की है।
फाइनल कट में नहीं मिली जगह
फोटो साझा करते हुए राजकुमार कैप्शन में लिखते हैं, ये फिल्म का मेरा सबसे फेवरेट सीन है, जो फाइनल कट में जगह नहीं बना पाया। क्या आप लोग इस सीन को फिल्म में देखना चाहते हैं? आप सब बताओ? इस कैप्शन के साथ फोटो को राजकुमार ने डायरेक्टर अमर कौशिक को भी टैग किया है।
कमेंट बॉक्स में सबने ली चुटकी
फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
फोटो अपलोड करते ही कमेंट बॉक्स में यूजर्स के कमेंट्स की झड़ी लग गई। कमेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने लिखा, ‘ये तो देखना होगा’। वहीं फराह खान भी चुटकी लेने से पीछे नहीं हटीं और लिखा, ‘मैं तुम्हें अपने घर पर अगले डिनर में इसी तरह देखना चाहती हूं।’ कुछ यूजर्स ने कहा- लगता है स्त्री 3 तैयार हो गई है।
Film stree 2 viral deleted funny scenes of rajkummar rao female look