नीना कुलकर्णी की मौत की की झूठी खबर से मचा बवाल (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुबंई: टेलीविजन और फिल्म एक्ट्रेस नीना कुलकर्णी हाल ही में एक अजीब और निराधार मौत की अफवाह का विषय बन गईं। हिंदी और मराठी सिनेमा और टेलीविजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध, नीना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी मौत की झूठी खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस की मौत की खबर तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। टीवी शो ये है मोहब्बतें में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली 69 साल की नीना कुलकर्णी के फैंस इस खबर से बेचैन हो चुके हैं। इस पर एक्ट्रेस ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने जिंदा होने का सफाई दे दी है और कहा है कि वो बिल्कुल ठीक हैं।
दिग्गज अभिनेत्री ने तुरंत सिचुएशन को क्लीयर करने के लिए कदम उठाया और सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ एक मैसेज शेयर किया। कुलकर्णी ने बेबुनियाद अफवाह पर विराम लगाते हुए इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट किया और लिखा, “यूट्यूब पर मेरी मौत के बारे में एक झूठी खबर फैल रही हैं। मैं अभी पूरी तरह से जिंदा हूं और एक्टिव हूं तथा भगवान की कृपा से काम में व्यस्त हूं। कृपया ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें या उन्हें बढ़ावा न दें। मेरी जय हो।”
वर्कफ्रंट की बात करें, तो नीना कुलकर्णी ने हाल ही में मराठी धारावाहिक येद लागला प्रेमच के साथ टेलीविजन पर वापसी की, जिसमें वह एक दयालु माँ की भूमिका निभा रही हैं। इस शो में विशाल निकम और पूजा बिरारी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। एक्ट्रेस हाल ही में आदिनाथ कोठारे द्वारा निर्देशित और पर्पल पेबल पिक्चर्स के तहत प्रियंका चोपड़ा जोनास और मधु चोपड़ा द्वारा निर्मित मराठी फिल्म पानी की स्क्रीनिंग में भी नजर आई थीं।
यह भी देखें-लॉरेंस बिश्नोई का भाई बनकर सलमान को धमकाने वाला आरोपी नोएडा से गिरफ्तार, 10 करोड़ की थी मांग
इससे पहले, नीना कुलकर्णी को एकता आर कपूर की ‘ये है मोहब्बतें’ में दिव्यांका त्रिपाठी, अनीता हसनंदानी और करण पटेल के साथ देखा गया था। उन्होंने बादल, नायक, पहेली, गुरु, हंगामा, रण, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, मेरे यार की शादी है, हंसी तो फंसी और घायल: वन्स अगेन जैसी कई फेमस हिंदी फिल्मों में काम किया है।