दिव्या खोसला ने लगाया आलिया पर 'जिगरा' का फर्जी कलेक्शन बताने का आरोप (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: ‘जिगरा’ और ‘सावी’ को लेकर दिव्या खोसला और आलिया भट्ट में बवाल मच चुका है। इन दोनों की इस मुद्दे पर बहस खत्म हुई भी नहीं थी कि अब इन दोनों के बीच एक नया बवाल पैदा हो चुका है। दिव्या खोसला ने आलिया भट्ट पर अपना गुस्सा निकाला है। इसके साथ ही उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का फर्जी दिखावा किया है। सभी थिएटर्स खाली पड़े हैं। कोई भी उनकी फिल्म देखने नहीं आ रहा है। दिव्या इन दिनों आलिया के खिलाफ तीखे बोल बोलती नजर आ रही हैं।
दिव्या खोसला ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें खाली पड़े थिएटर की फोटो है। फोटो शेयर करते हुए दिव्या ने लिखा, ‘मैं जिगरा का शो देखने के लिए सिटी मॉल पीवीआर गई थी। पूरा थिएटर खाली पड़ा था। बल्कि सभी जगहों पर सारे थिएटर्स खाली पड़े हैं। आलिया भट्ट में सच में बहुत जिगरा है। खुद की टिकट खरीदी और फिर फेक कलेक्शन को अनाउंस कर दिया। मुझे हैरानी है कि आखिर पेड मीडिया इतना खामोश क्यों है? हमें ऑडियंस को बेवकूफ नहीं बनाना चाहिए। हैप्पी दशहरा।’
बता दें कि हाल ही में दिव्या खोसला की टीम ने आलिया भट्ट पर ‘सावी’ की कहानी को चोरी करने का आरोप लगाया था। दिव्या की पीआर ने एक नोट भी शेयर किया था, जिसमें कहा गया था कि आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ उनकी फिल्म ‘सावी’ की कॉपी है। उनका दावा है आलिया ने उनकी फिल्म की स्क्रिप्ट चोरी की है। इसके बाद उन्होंने वासन बाला के साथ इसमें थोड़े बहुत बदलाव किए और ‘जिगरा’ बनाकर रिलीज कर दी। हालांकि दिव्या के इन आरोपों पर आलिया ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
यह भी देखें-ओपनिंग डे पर रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयन ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाका, कर डाली इतनी कमाई
sacnilk के रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन आलिया की फिल्म ने 4.25 करोड़ की कमाई की है। इसे फैंस का कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। लोग इसकी कहानी को घिसा-पिटा बता रहे हैं। बता दें कि फिल्म को 90 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। ऐसे में मेकर्स काफी ज्यादा घाटे में नजर आ रहे हैं।