Rajinikanth Film Vettaiyan Created A Blast At Box Office On Opening Day Earned 30 Crore
ओपनिंग डे पर रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयन ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाका, कर डाली इतनी कमाई
Vettaiyan box office collection day 1: रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयन 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें, तो फिल्म ने पहले ही दिन 30 करोड़ का कारोबार किया है।
ओपनिंग डे पर रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयन ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाका (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयन 10 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। फैंस बेस्रबी से रजनीकांत की इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। फिल्म में रजनीकांत के साथ अमिताभ भी हैं। इस फिल्म को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। मेकर्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदें भी थीं, जिस पर रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयन खरी भी उतरी है। इसके पहले दिन का कलेक्शन देखकर मेकर्स बहुत खुश हैं। आइए जानिए फिल्म वेट्टैयन ने पहले दिन कितनी कमाई की।
पहले दिन कितनी हुई कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें, तो रजनीकांत की वेट्टैयन ने पहले ही दिन पूरे भारत में 30 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। अकेले तमिल शो से इस फिल्म ने ₹26.15 करोड़ की कमाई की। वहीं, तेलुगु से ₹3.2 करोड़ का कलेक्शन हुआ और हिंदी की बात करें, तो इससे 60 लाख और कन्नड़ शो से ₹50 लाख का बिजनेस हुआ है। रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की जोड़ी वाली फिल्म वेट्टैयान 2024 में तमिल फिल्म की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग मूवी बन चुकी है। इससे पहले थलापति की फिल्म GOAT ने पहले ही दिन 44 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
फिल्म वेट्टैयन की सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी ठीक-ठाक मानी जा रही है। जानकारी के मुताबित, सुबह के शो में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 53.95% तक है। वहीं बात करें दोपहर के शो की, तो इस वक्त की ऑक्यूपेंसी 53.51% रही। शाम के शो में ये 54.43% रही। रात के शो की ऑक्यूपेंसी 75.81% रही। अब ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि वीकेंड पर फिल्म इससे भी अच्छी कमाई कर सकती है। अब ये देखने वाली बात है कि वीकेंड पर फिल्म कितना कलेक्शन करती है।
इस फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में हैं। रजनीकांत के अलावा इसमें अमिताभ बच्चन भी नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म में राणा दग्गुबाती, फहद फासिल, मंजू वारियर, अभिरामी, दुशारा विजयन और रितिका सिंह भी अपनी एक्टिंग का जादू दिखा रहे हैं।
Rajinikanth film vettaiyan created a blast at box office on opening day earned 30 crore