नागा चैतन्य (डिजाइन फोटो) क्रेडिट-इंस्टाग्राम
Naga Chaitanya On Wedding Date: इंडस्ट्री के न्यू कपल नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला इन दिनों अपने रिश्ते और शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 8 अगस्त को कपल ने बहुत ही सादगी भरे अंदाज से सगाई की थी। नागा चैतन्य और शोभिता की शादी की जानकारी उनके पिता ने इंटरनेट पर साझा की थी। इसके बाद से ही फैंस इनकी शादी की तारीखों को लेकर कयास लगा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ एक्टर नागा चैतन्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो दुल्हे के तौर पर फूलों से सजी गाड़ी में नजर आ रहे हैं।
अपने दुल्हे वाले वायरल वीडियो पर एक्टर ने बात करते हुए बताया कि वो महज एक ब्रांड का प्रमोशन था। वहीं एक्टर नागा चैतन्य ने मीडिया से अपनी बातचीत में कई हिंट भी दिए। उन्होंने कहा वह जल्द ही अपनी मंगेतर शोभिता से शादी करने वाले हैं। एक्टर ने ये भी कहा कि उनकी शादी की उल्टी गिनती शुरु हो गई है।
इस इवेंट के दौरान एक्टर से पूछा गया कि वो कैसी शादी करना चाहते हैं, तो इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि वो धूम-धाम से शादी नहीं करना चाहते। उनका कहना है कि वो छोटी सी परिवार के बीच होगी। उन्होंने आगे कहा कि मेरी शादी उनके लिए मायने रखती है, जो मेरे लिए बहुत खास हैं। साथ ही एक्टर ने ये भी साफ कर दिया कि उनकी शादी धूम-धाम से नहीं बल्कि संस्कृतियों और परंपराओं को ध्यान में रखकर होगी।
राजस्थान में होगी मिलन
नागा चैतन्य और शोभिता ने 8 अगस्त को सगाई की। सगाई की सारी तैयारी उनके हैदराबाद वाले घर में की गई थी। इस पूरे कार्यक्रम में शोभिता और नागा चैतन्य के परिवार वाले ही शामिल हुए थे। सुपरस्टार नागार्जुन ने इस सगाई की जानकारी अपने फैंस को दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ये कपल राजस्थान में सात फेरे ले सकता है।
#NagaChaitanya responds about his upcoming marriage plans, and #nconvention demolition #HYDRAA #SobhitaDhulipala #HashtagU @chay_akkineni @sobhitaD pic.twitter.com/XCpf4rErEx
— Hashtag U (@HashtaguIn) August 28, 2024
बता दें ये नागा चैतन्य की दूसरी शादी है। इससे पहले साल 2017 में उन्होंने साउथ एक्ट्रेस सामंथा प्रभु के साथ सात फेरे लिए थे। शादी के 4 साल बाद 2021 में इन दोनों का तलाक भी हो गया। अब नागा चैतन्य अपनी गर्लफ्रेंड शोभिता से दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने की तैयारी में हैं।