Naga Chaitanya Broke Silence On The Viral Video Of The Wedding Procession Said The Countdown To My Wedding Has Started
बारात वाले Viral Video पर Naga Chaitanya ने तोड़ी चुप्पी, कहा-‘शादी की उल्टी गिनती…’
Naga Chaitanya On Wedding With Sobhita Dhulipala: एक्टर नागा चैतन्य जल्दी ही शोभिता धुलिपाला से शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो दूल्हे के गेटअप में नजर आ रहे हैं। इससे फैंस कई तरह के कयास लगा रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी...
Naga Chaitanya On Wedding Date: इंडस्ट्री के न्यू कपल नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला इन दिनों अपने रिश्ते और शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 8 अगस्त को कपल ने बहुत ही सादगी भरे अंदाज से सगाई की थी। नागा चैतन्य और शोभिता की शादी की जानकारी उनके पिता ने इंटरनेट पर साझा की थी। इसके बाद से ही फैंस इनकी शादी की तारीखों को लेकर कयास लगा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ एक्टर नागा चैतन्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो दुल्हे के तौर पर फूलों से सजी गाड़ी में नजर आ रहे हैं।
अपने दुल्हे वाले वायरल वीडियो पर एक्टर ने बात करते हुए बताया कि वो महज एक ब्रांड का प्रमोशन था। वहीं एक्टर नागा चैतन्य ने मीडिया से अपनी बातचीत में कई हिंट भी दिए। उन्होंने कहा वह जल्द ही अपनी मंगेतर शोभिता से शादी करने वाले हैं। एक्टर ने ये भी कहा कि उनकी शादी की उल्टी गिनती शुरु हो गई है।
परंपराओं के साथ करेंगे शादी
इस इवेंट के दौरान एक्टर से पूछा गया कि वो कैसी शादी करना चाहते हैं, तो इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि वो धूम-धाम से शादी नहीं करना चाहते। उनका कहना है कि वो छोटी सी परिवार के बीच होगी। उन्होंने आगे कहा कि मेरी शादी उनके लिए मायने रखती है, जो मेरे लिए बहुत खास हैं। साथ ही एक्टर ने ये भी साफ कर दिया कि उनकी शादी धूम-धाम से नहीं बल्कि संस्कृतियों और परंपराओं को ध्यान में रखकर होगी।
राजस्थान में होगी मिलन
नागा चैतन्य और शोभिता ने 8 अगस्त को सगाई की। सगाई की सारी तैयारी उनके हैदराबाद वाले घर में की गई थी। इस पूरे कार्यक्रम में शोभिता और नागा चैतन्य के परिवार वाले ही शामिल हुए थे। सुपरस्टार नागार्जुन ने इस सगाई की जानकारी अपने फैंस को दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ये कपल राजस्थान में सात फेरे ले सकता है।
बता दें ये नागा चैतन्य की दूसरी शादी है। इससे पहले साल 2017 में उन्होंने साउथ एक्ट्रेस सामंथा प्रभु के साथ सात फेरे लिए थे। शादी के 4 साल बाद 2021 में इन दोनों का तलाक भी हो गया। अब नागा चैतन्य अपनी गर्लफ्रेंड शोभिता से दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने की तैयारी में हैं।
Naga chaitanya broke silence on the viral video of the wedding procession said the countdown to my wedding has started