
अली गोनी और आसिम रियाज़ 150 रूपए में करते थे गुजारा (डिजाइन फोटो) क्रेडिट-इंस्टाग्राम
Aly Goni and Asim Riaz Struggling days: बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट रह चुके अली गोनी भारती और हर्ष लिंबाचीया के पॉडकास्ट में दिखे। इस पॉडकास्ट में अली गोनी ने अपनी जिंदगी के बारे में काफी कुछ बताया। उन्होंने अपनी जिंदगी के कई खास किस्सों को शेयर किया। इसके अलावा इस पॉडकास्ट में अली गोनी ने अपने और नताशा स्तांकोविक के साथ पुराने रिश्ते पर भी कई बड़े खुलासे किए। साथ ही इस खास बातचीत में अली गोनी ने बिग बॉस 15 के रनर अप रहे आसिम रियाज़ को लेकर भी कई बड़े खुलासे किए।
बिग बॉस 15 के रनर अप रहे आसिम रियाज़ और अली गोनी काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं। ये दोनों ही अपने करियर की शुरुआत से ही साथ हैं। पॉडकास्ट में अली गोनी ने आसिम रियाज के साथ बिते अपने स्ट्रग्लिंग के दिनों के बारे में बात की। उन्होंने बताया मायानगरी में अपने करियर की शुरुआत के समय में वो आसिम रियाज के साथ शेयरिंग रूंम में रहा करते थे। अली गोनी और आसिम रियाज़ दोनों ही जम्मू से ताल्लुक रखते हैं। शायद यही वजह है कि दोनों दोस्ती में एक अलग बॉन्ड शेयर करते हैं। स्ट्रगल के दौरान दोनों कई बड़े सपने लेकर मुंबई आए थे।
अपनी बातचीत में अली गोनी आगे कहते हैं कि आसिम और वह अलग-अलग फोटोग्राफर के लिए फैशन शूट किया करते थे। उस समय इस काम के लिए उन्हें केवल 150 रुपए मिलते थे। वो कहते हैं दिन के आखिर तक हम काफी एगजोस्ट हो जाते थे। उन्होंने बताया कि कई बार तो शूट करते हुए वो बेहोश भी हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर फिर से धाक जमाएंगे कॉमेडियन कपिल शर्मा! Kis Kisko Pyaar Karoon 2 की तैयारी शुरू
खतरों के खिलाड़ी 14 के दौरान आसिम रियाज़ को लेकर हुए विवाद पर भी अली गोनी ने बात की। उन्होंने कहा आसिम ने ऐसा अग्रेसिव रिएक्शन दिया है, तो जरूर उसे उकसाया गया होगा। आसिम रियाज ने स्टंट ना करने पर रोहित शेट्टी से ही बहस कर ली थी। बहस इतनी बढ़ गई कि उन्हें शो से ही बाहर कर दिया गया।






