
भारती सिंह (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bharti Singh Second Baby Boy: फेमस कॉमेडियन और टीवी होस्ट भारती सिंह के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। भारती ने 19 दिसंबर 2025, शुक्रवार की सुबह अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। खास बात यह है कि इस खुशखबरी से पहले तक किसी को भी अंदाजा नहीं था कि भारती डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंच चुकी हैं।
बताया जा रहा है कि भारती को उसी दिन ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ की शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचना था, लेकिन शूटिंग से पहले ही अचानक उनका वॉटर ब्रेक हो गया। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। इस खबर से शो के कंटेस्टेंट्स और पूरी टीम पूरी तरह हैरान रह गई।
शुरुआत में जन्नत जुबैर, तेजस्वी प्रकाश, ईशा मालवीय, ईशा सिंह और देबीना बनर्जी को इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ। जब पैपराजी ने सेट पर मौजूद सितारों से कहा कि भारती सिंह के घर बेटा हुआ है, तो सभी एक-दूसरे का मुंह देखने लगे। किसी को समझ ही नहीं आया कि शूटिंग के लिए आने वाली भारती अचानक मां कैसे बन गईं।
बाद में इस खुशखबरी की पुष्टि कृष्णा अभिषेक ने की। उन्होंने बताया कि उनकी भारती से वीडियो कॉल पर बात हुई है और मां-बेटा दोनों बिल्कुल स्वस्थ हैं। कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने भी भारती की हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि सबकुछ ठीक है और परिवार बेहद खुश है।
ये भी पढ़ें- Ikkis- The Final Trailer: नहीं भूल पाएंगे 21 साल के नौजवान का देश के लिए बलिदान
जैसे ही खबर कन्फर्म हुई, ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ का सेट जश्न में डूब गया। पूरी कास्ट ने पैपराजी को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की। अली गोनी, विवियन डिसेना समेत कई मेल कंटेस्टेंट्स ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो मामा बन गए हैं। वहीं तेजस्वी प्रकाश, जन्नत जुबैर, ईशा मालवीय, ईशा सिंह और देबीना बनर्जी ने खुशी से खुद को मौसी घोषित कर दिया।
इस अचानक आई गुड न्यूज ने शो के माहौल को और भी पॉजिटिव बना दिया है। भारती सिंह पहले से ही इंडस्ट्री की सबसे चहेती कॉमेडियन में से एक हैं, और अब उनके घर दूसरे बेटे के आगमन से फैंस भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं।






