Pm Narendra Modi At Anant Radhika Shubh Ashirwad Ceremony Ambani Welcomes Him
अनंत-राधिका के ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह में पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, अंबानी ने किया स्वागत
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध गए। शनिवार को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 'शुभ आशीर्वाद' समारोह का आयोजन किया गया। इस इस समारोह में नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की। उनका मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने स्वागत किया। पीएम मोदी ने समारोह में मौजूद सभी मेहमानों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
अनंत राधिका को आशीर्वाद देते हुए पीएम मोदी (फोटो: सोशल मीडिया)
Follow Us
Follow Us :
मुंबई. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध गए। शनिवार को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह का आयोजन किया गया। इस इस समारोह में नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की। उनका मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने स्वागत किया। पीएम मोदी ने भी समारोह में मौजूद सभी मेहमानों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी का स्वागत मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी ने किया। साथ ही वह इस दौरान मौजूद सभी मेहमानों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
Prime Minister NARENDRA MODI arrives at the Blessing ceremony of Anant Ambani & Radhika.How guests are admiring the entry of Supreme Leader 🇮🇳 🙏
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समारोह में पहुंचकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। अनंत और राधिका ने भी मोदी के चरण स्पर्श कर उनका आशीवार्द लिया। इस दौरान वह राधिका के माता-पिता को मिला भूल गए थे, लेकिन उन्हें इस बात का एहसास होते ही वह उनसे मिलने गए और हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
PM Narendra Modi blesses the newly weds Anant & Radhika in Mumbai❤️~ PM didn’t forget to greet Radhika’s parents too. Shows his simplicity ⭐👌#AnantwedsRadhikapic.twitter.com/QxSNQpseGa— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) July 13, 2024
अनंत राधिका को आशीर्वाद देने के बाद प्रधानमंत्री ने जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। इस समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, चिराग पासवान, अखिलेश यादव, हेमा मालिनी, रवि किशन समेत कई बड़ी हस्तियां पहुंची हैं।
बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने मुंबईकरों को 29000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की सौगात दी है। उन्होंने ठाणे बोरीवली सुरंग परियोजना और गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड प्रोजेक्ट समेत अन्य महत्त्वपूर्ण परियोजना का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से 10 लाख से अधिक रोजगार पैदा होंगे।
गौरतलब है कि मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शुक्रवार को WWE चैंपियन जॉन सीना, एआर रहमान, अनिल कपूर, खुशी कपूर, शनाया कपूर, अर्जुन कपूर, सारा अली, किम कार्दशियन और क्लो कार्दशियन, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, बोरिस जॉनसन समेत कई बड़े सितारों ने हाजिरी लगाई।
Pm narendra modi at anant radhika shubh ashirwad ceremony ambani welcomes him