
मुंबई: महेश बाबू का लुक देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे, वह हैवी वर्कआउट कर रहे हैं ताकि हनुमान के रोल में वह बेहद अलग रूप में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ सकें। उनके बाल और दाढ़ी बढ़ी हुई है। यही लुक फिल्म में भी नजर आएगा। उनका यह लुक देखकर फैंस के उत्सुकता बढ़ गई है। दरअसल महेश बाबू फिल्म मेकर एसएस राजामौली की अगली फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म बड़े बजट की फिल्म है। जो बाहुबली और आरआरआर से भी एक कदम आगे बढ़कर बनाई जा रही है। फिल्म की स्क्रिप्टिंग में ही 2 साल का वक्त लग गया है और हर किरदार पर बारीकी से कम हो रहा है।
फिल्ममेकर एसएस राजामौली पहली बार महेश बाबू के साथ काम करने जा रहे हैं और इस फिल्म को वह अपनी पिछली बड़ी फिल्मों से अलग बनाने जा रहे हैं और उनका यह मानना है कि वह इस फिल्म में भी कड़ी मेहनत करना चाहते हैं। इतना ही नहीं ताजा इंटरव्यू में उन्होंने यह भी बताया कि पिछली फिल्मों में इस्तेमाल किये गए जानवरों से ज्यादा इस फिल्म में जानवरों का इस्तेमाल होगा। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की फिल्मों में जानवरों के इस्तेमाल को लेकर एसएस राजामौली की जुनूनियत समझी जा सकती है। उनकी पिछली फिल्मों में भी बड़े स्तर पर जानवरों का इस्तेमाल देखा गया है और अब इस फिल्म के लिए भी उन्होंने पहले से ही दावा कर दिया है कि वह पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- बाजीराव सिंघम की मदद करेंगे चुलबुल पांडे, सलमान खान ने पूरा किया…
महेश बाबू का नया लुक देखकर उनके फैंस उत्सुक हैं। उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई है, बाल बढ़े हुए हैं। वहीं वो हैवी वर्कआउट कर रहे हैं। हनुमान का किरदार निभाने के लिए उन्हें गठीली बॉडी बनानी है और वह उसके लिए जिम में जमकर मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह ट्रेनर के साथ एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह कहा जा सकता है कि वह हनुमान के किरदार को निभाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ की अगर बात करें तो इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत 2025 में होने वाली है और यह राजमौली की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी। इसका बजट ही एक हजार करोड़ रुपए का है। खबर यह भी है कि यह फिल्म 2000 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली पहले तमिल फिल्म बन जाएगी।






