
मुंबई: 4 साल पहले सलमान खान ने रोहित शेट्टी से एक वादा किया था और वह वादा अब पूरा हो रहा है। रोहित शेट्टी ने सलमान खान को उनकी फिल्म में आने का न्योता दिया था और अब सलमान खान उनकी फिल्म में स्पेशल अपीरियंस में नजर आएंगे। सलमान खान ने बिग बॉस 14 के मंच पर रोहित शेट्टी से वादा किया था कि वह उनकी फिल्म में हिस्सा लेंगे और अब सिंघम अगेन में उनके कैमियो की बात सामने आई है। फिल्म में वह बाजीराव सिंघम की मदद करते हुए नजर आएंगे। सलमान खान इस फिल्म में चुलबुल पांडे के किरदार में दिखाई देंगे यह खबर कुछ समय पहले ही एक तस्वीर लीक होने के बाद सामने आई थी, लेकिन अब यह मेकर्स की तरफ से भी साफ कर दिया गया है कि सलमान खान का कैमियो फिल्म में है।
बिग बॉस 14 के समय रोहित शेट्टी बिग बॉस के घर में बतौर मेहमान पहुंचे थे और वीकेंड का वार के दौरान ही उनके और सलमान खान के बीच यह बातचीत हुई थी कि सलमान खान रोहित शेट्टी की फिल्म में नजर आएंगे। लेकिन कब ये नहीं बताया गया था, रोहित शेट्टी ने उनसे फिल्म में आने का अनुरोध किया था और सलमान खान ने भी हामी भरी थी। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सलमान खान ने अपना वादा पूरा किया है। सिंघम अगेन फिल्म में वह चुलबुल पांडे के ही किरदार में नजर आएंगे। दर्शक बाजीराव सिंघम और चुलबुल पांडे के केमिस्ट्री को देखने के लिए बेताब हैं।
ये भी पढ़ें- जाट की शूटिंग खत्म होते ही रणदीप हुड्डा शुरू करे देंगे नीरज चोपड़ा…
मेकर्स ने दावा किया है कि जब सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ सिंघम अगेन फिल्म में बाजीराव सिंघम और चुलबुल पांडे एक साथ नजर आएंगे तो वह नजारा जोश से भरपूर होगा। फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन दोनों की मौजूदगी में दिखाई देने वाला है, जिसका मजा दर्शक थिएटर में ले सकते हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अजय देवगन और सलमान खान की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार है। अब देखना यह होगा कि ये दोनों एंटरटेनमेंट के लेवल को कहां तक ले जाते हैं।






