Bombay High Court Gives Big Relief To Raj Kundra And Shilpa Shetty They Will Not Have To Vacate The Farm House Lawyer Prashant Patil Issued A Statement
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी बड़ी राहत, वकील प्रशांत पाटिल ने जारी किया बयान
Shilpa Shetty- Raj Kundra: ईडी द्वारा शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को घर और फॉर्म हाउस खाली करने के नोटिस पर कोर्ट ने आज रोक लगा दी है। ऐसे में कपल को बड़ी राहत मिली है।
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी बड़ी राहत (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में घर और फार्म हाउस खाली करने का नोटिस दिया था। जिसके खिलाफ इस कपल ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। बॉम्बे हाई कोर्ट की ओर से कपल को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने ईडी के घर खाली करने के नोटिस पर स्टे लगा दी है। इससे पहले शिल्पा और राज कुंद्रा ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मिले नोटिस को कोर्ट में चुनौती दी थी।
ईडी ने भेजा था घर खाली करने का नोटिस
27 सितंबर को शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी जांच के लिए नोटिस भेजा गया था। जिसके तहत उन्हें घर और पुणे का फॉर्महाउस 10 दिन के अंदर खाली करने की सूचना दी गई थी। कपल ने इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिस पर फैसला लेते हुए कोर्ट ने शिल्पा और राज कुंद्रा को बड़ी राहत दी है।
बता दें कि ईडी ने शिल्पा और राज को 27 सितंबर को एक नोटिस भेजा था, जिसमें उन्हें 13 अक्टूबर तक जुहू और पावना झील में मौजूद उनकी प्रॉपटी को खाली करने का आदेश मिला था। हालांकि अब इस मामले में कपल को राहत मिल चुकी है।
बता दें कि ये पूरा मामला क्रिप्टोकरेंसी पोंजी घोटाले से जुड़ा है। इस मामले में राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का भी नाम शामिल है। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया, ‘ईडी ने मेरे क्लाइंट की प्रॉपटी के खिलाफ बेदखली का नोटिस जारी किया था। जिस पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है। इससे शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को अपनी अपील दायर करने का वक्त मिल चुका है।’ शिल्पा के वकील ने आगे कहा, ‘सबसे पहले उन मीडिया रिपोर्ट्स को क्लीयर किया जाए, जिसमें ये कहा गया कि राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, क्रिप्टोकरेंसी पोंजी में शामिल थे।’
Bombay high court gives big relief to raj kundra and shilpa shetty they will not have to vacate the farm house lawyer prashant patil issued a statement