मुंबई: युध्रा फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसमें राघव जुयाल और सिद्धांत चतुर्वेदी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों के फैंस सोशल मीडिया पर आपस में भीड़ गए हैं। दोनों के फैन का मानना है कि उनके फेवरेट कलाकार ने बेहतर प्रदर्शन किया है। ऐसे में आप भी ट्रेलर देख कर ये समझने का प्रयास कर सकते हैं की कौन किस पर भारी पड़ा है।
ट्रेलर देखने के बाद फैंस अपने-अपने चहेते कलाकार की तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि सिद्धांत चतुर्वेदी की एक्टिंग बढ़िया है, तो वहीं कुछ लोग राघव की एक्टिंग को बढ़िया बता रहे हैं। ऐसे में किसने बेहतरीन एक्टिंग किस की है यह जानने के लिए आपको फिल्म देखना होगा। क्योंकि ट्रेलर में दोनों के डायलॉग एक से बढ़कर एक हैं।
ये भी पढ़ें- जानिए मलाइका अरोड़ा पिता की मौत मामले में पुलिस ने क्या कहा?
युध्रा फिल्म एक्शन थ्रिलर मूवी है। जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल बेहतरीन एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरे ट्रेलर की शुरुआत ही मारधाड़ से होती है। अगर फिल्म में एक्शन और मारधाड़ देखने की आप शौकीन है तो यह फिल्म बिल्कुल आपके लिए है।
ट्रेलर में राघव जुयाल और सिद्धांत चतुर्वेदी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। ट्रेलर देखने के बाद दोनों के फैंस अपने पसंदीदा कलाकार की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में अगर आपने भी ट्रेलर देखा है तो आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कौन किस पर भारी पड़ा है।
सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल इस समय युध्रा के प्रमोशन में लगे हुए हैं। फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ट्रेलर जारी होने के बाद से ही फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।