मुंबई: विजयता पंडित ने बॉलीवुड की किंग खान यानी शाहरुख खान को उनका किया हुआ वो वादा याद दिलाया है, जो शाहरुख खान ने आदेश श्रीवास्तव के मरने से पहले किया था। शाहरुख ने आदेश श्रीवास्तव से कहा था कि वह उनके बेटे का ध्यान रखेंगे। विजयता ने उसी वादे पर बात की है।
लहरें रेट्रो को दिए गए इंटरव्यू में विजयता पंडित ने कई खुलासे किए हैं। विजयता पंडित ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बातें की, उन्होंने इस दौरान कुमार गौरव के साथ होने वाली उनकी शादी पर भी बात की। एक्ट्रेस ने शाहरुख खान को वह वादा भी याद दिलाया जो उन्होंने विजेता पंडित के पति आदेश श्रीवास्तव के निधन से पहले किया था।
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण ने भी खरीदा घर, एक्ट्रेस बन गई हैं सास की नई पड़ोसन
विजेता पंडित ने इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख खान ने उनके पति से यह वादा किया था कि वह उनके बेटे को फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमाने में उनकी मदद करेंगे। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा कि वह शाहरुख खान पर वादा खिलाफी का आरोप नहीं लगा रही हैं, बल्कि उन्हें उनका किया हुआ वादा याद दिला रही हैं, क्योंकि अब वक्त आ गया है जब उनके बेटे को बॉलीवुड में एंट्री के लिए मदद की जरूरत है।
एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि फिल्म लव स्टोरी के बाद कुमार गौरव उनके प्यार में पड़ गए थे और वह विजयता पंडित से शादी करना चाहते थे। जबकि उनकी सगाई राज कपूर की बेटी के साथ तय हो चुकी थी। लेकिन विजयता पंडित के साथ कुमार गौरव की शादी नहीं हुई, बल्कि रीमा के साथ उनकी सगाई भी टूट गई और बाद में एक्टर ने नम्रता दत्त से शादी की।