
Water Supply Issue:नवेगांवबांध के येरंडी–देवलगांव (सोर्सः सोशल मीडिया)
Navegaonbandh Water Crisis: नवेगांवबांध स्थित येरंडी–देवलगांव में ग्राम पंचायत की ओर से पिछले कई वर्षों से लघु नल जल आपूर्ति योजना संचालित की जा रही है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से इस योजना के नलों पर टिल्लू पंप का उपयोग बढ़ गया है, जिससे पानी की चोरी हो रही है। परिणामस्वरूप नलधारकों को पर्याप्त जल आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। लाभार्थियों ने मांग की है कि ग्राम पंचायत जल्द से जल्द टिल्लू पंप जब्त कर संबंधितों पर कार्रवाई करे।
गांव में पिछले 25 वर्षों से यह लघु नल जल आपूर्ति योजना सुचारू रूप से चल रही थी। लेकिन हाल के दिनों में कुछ लोगों द्वारा टिल्लू पंप का उपयोग किए जाने से योजना को भारी नुकसान पहुंच रहा है। इस संबंध में ग्राम पंचायत की ओर से पहले भी समझाइश दी गई थी और टिल्लू पंप बंद कर नियमित जल आपूर्ति बनाए रखने की अपील की गई थी।
गांव के वार्ड क्रमांक तीन में स्थिति अत्यंत गंभीर है। यहां नलों में या तो बहुत कम पानी आता है या कई बार बिल्कुल नहीं आता। घरों में नल होने के बावजूद लोगों को बोरवेल और कुएं से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। टिल्लू पंप के अत्यधिक उपयोग के कारण सार्वजनिक नल बंद हो गए हैं, जिससे जरूरतमंद नागरिकों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
ये भी पढ़े: BMC चुनाव में ‘पाडू’ मशीन पर मचा बवाल: राज ठाकरे ने उठाए सवाल, कमिश्नर ने दी सफाई; जानें क्या है यह?
ग्राम पंचायत का वार्ड क्रमांक तीन निचले हिस्से में स्थित है, जबकि ऊपरी हिस्सों में रहने वाले लोग खुलेआम टिल्लू पंप का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे निचले क्षेत्र में पानी नहीं पहुंच पा रहा है और गंभीर जल संकट उत्पन्न हो गया है।






