वाशु भगनानी का नेटफ्लिक्स पर बड़ा आरोप
मुंबई: फिल्म निर्माता वाशु भगनानी और ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया के बीच खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में वाशु भगनानी ने अली अब्बास जफर के खिलाफ फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान अबू धाबी अधिकारियों से पाए गए सब्सिडी फंड का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। प्रोड्यूसर्स द्वारा भुगतान न करने की रिपोर्ट सोमवार शाम से चल रही है। शिकायत 3 सितंबर 2024 को बांद्रा पुलिस स्टेशन में फ़ाइल हो गई थी।
वाशु भगनानी ने फिल्म अधिकारों को लेकर नेटफ्लिक्स इंडिया के खिलाफ 47.37 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। हालांकि नेटफ्लिक्स ने इस आरोप को खारिज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी ईओडब्ल्यू ने भगनानी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- चंकी पांडे को बॉलीवुड में मिली असफलता, फिर किया बांग्लादेशी फिल्मों का रुख
एक अधिकारी के मुताबिक, वाशु भगनानी ने दावा किया है कि नेटफ्लिक्स ने उनकी तीन हिंदी फिल्म हीरो नंबर 1, मिशन रानीगंज और बड़े मियां छोटे मियां के अधिकारों को लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की है। उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि भगनानी को इन फिल्मों के लिए 47.37 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं मिला।
नेटफ्लिक्स ने वाशु भगनानी के आरोपों को खारिज किया। नेटफ्लिक्स ने दावा किया कि पूजा एंटरटेनमेंट पर उसका पैसा बकाया है। पूजा एंटरटेनमेंट भगनानी की कंपनी है। फिलहाल इस मामले को सुलझाया जा रहा है और इसके लिए अथॉरिटी जांच कर रही हैं। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज ने भी वासु को एक पत्र भेजा है, जिसमें बकाया राशि का भुगतान न किए जाने के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है।
ये भी पढ़ें- अर्चना पूरन सिंह तलाक के बाद नहीं करना चाहती थीं दूसरी शादी