चंकी पांडे (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: बॉलीवुड के दमदार एक्टर चंकी पांडे आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे है। चंकी पांडे का जन्म 26 सितंबर 1962 को मुंबई में हुआ था। चंकी पांडे ने करियर की शुरुआत सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर किया था। एक्टर पहली बार संजय दत्त की डेब्यू फिल्म ‘रॉकी’ में नजर आए थे। इसमें वह काफी छोटे किरदार में दिखाई दिए थे। इसके बाद चंकी पांडे बतौर सपोर्टिंग रोल में धर्मेन्द्र और मौसमी चटर्जी के साथ फिल्म आग ही आग, अनिल कपूर के साथ फिल्म तेजाब, पाप की दुनिया, खतरों के खिलाड़ी, घर का चिराग, कोहराम और विश्वात्मा जैसी बेहतरीन फिल्मों में दिखाई दिए।
चंकी पांडे लीड अभिनेता के तौर पर असफल साबित हुए थे लेकिन सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर दर्शकों ने हमेशा ही अभिनेता को काफी पसंद किया। चंकी पांडे को बॉलीवुड में कामयाबी नहीं मिल पाने के वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल किया गया था। अवॉर्ड नाइट्स में एक्टर का नाम लेकर मजाक किया गया इसके बावजूद चंकी पांडे ने खुले मन से सब स्वीकार किया और शांति से अपना काम करते रहे।
ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे की ‘CTRL’ का धमाकेदार ट्रेलर जारी
कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि बॉलीवुड में असफलता मिलने के बाद चंकी पांडे ने बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री की तरफ रुख किया। वहां चंकी पांडे को छप्पर फाड़ कर कामयाबी मिली। दर्शकों ने उनके अभिनय को काफी पसंद किया और अभिनेता की फिल्में बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री में सुपरहिट साबित हुई। बांग्लादेश की भाषा नहीं आने के बावजूद लोगों के बीच उनकी पहचान एक सुपरस्टार के तौर पर होने लगी।
चंकी पांडे ने साल 1998 में भावना से शादी की थी। एक इंटरव्यू में चंकी पांडे ने बताया था कि भावना से उनकी मुलाकात दुबई के एक पब में हुई थी। यहीं से दोनों की लव स्टोरी स्टार्ट हुई थी। चंकी पांडे की दो बेटियां अनन्या पांडे और अलाना पांडे हैं। बता दें कि चंकी पांडे आने वाले दिनों में अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 में दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं।