
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और लेखिका-निर्माता कनिका ढिल्लों एक नई फीचर फिल्म ‘‘गांधारी” के लिए फिर से साथ आ रहीं हैं। नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को यह घोषणा की। इससे पहले दोनों ने ‘हसीन दिलरुबा’ (2021) और इसके बाद नौ अगस्त को रिलीज ‘सीक्वेंस’ ‘फिर आई हसीन’ पर काम किया था। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि ‘गांधारी’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो मां और बच्चे के बीच के गहरे बंधन और प्रेम को दर्शाएगी। इसमें कहा गया है, ‘‘‘गांधारी’ एक दिलचस्प कहानी का वादा करती है…। देवाशीष मखीजा, ढिल्लों की पटकथा ‘गांधारी’ का निर्देशन करेंगे। पन्नू ने कहा कि वह ‘गांधारी’ में एक गंभीर किरदार निभाने को लेकर उत्साहित है।
तापसी पन्नू और कनिका ढिल्लों की जोड़ी एक बार फिर नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने वाली है। हसीन दिलरूबा जैसी सीरीज बना चुकी कनिका ने तपसी को लेकर अब एक एक्शन थ्रिलर सीरीज की घोषणा की है। गांधारी में तापसी पन्नू एक मां के किरदार में नजर आएंगे जो बदला लेने के लिए एक अलग अवतार धारण करती है।
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण की बेटी की कुंडली में है राजयोग
कनिका ढिल्लों और तापसी पन्नू की अगर बात करें तो दोनों इससे पहले कई प्रोजेक्ट में एक साथ काम कर चुके हैं। दोनों ‘हसीन दिलरूबा’, ‘रश्मि रॉकेट’, डंकी और ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’ जैसी फिल्मों में साथ कम कर चुके हैं। वहीं अब तापसी का नाम गांधारी फिल्म के लिए सामने आया है। खुद तापसी पन्नू ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि कनिका और मैं कुछ अलग करने जा रहे हैं। कनिका ने एक एक्शन फिल्म लिखी है, जिसमें मैं पहली बार इमोशनल एक्शन करते हुए नजर आऊंगी।
वहीं फिल्म को लेकर कनिका का कहना है कि गांधारी एक मां की भावनात्मक और बदला लेने वाली कहानी है। जिसे एक एक्शन फ्रेंचाइजी के रूप में बनाया गया है। कहानी और इसके किरदार को खूबसूरती से पर्दे पर पेश करने की कोशिश की गई है। आज बहुत कम लीड एक्ट्रेस एक्शन सीन खुद से कर पाती हैं और तापसी पन्नू इसीलिए चॉइस में सबसे ऊपर है क्योंकि वह खुद ही एक्शन सीन शूट करती हैं।






