
(सोर्स-सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिर आई हसीन दिलरुबा 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हो चुका है। इस फिल्म के साथ एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस किया है। ये पहली ओटीटी फिल्म है जिसका सीक्वल बना है। तापसी की रानी कश्यप की भूमिका ने फिल्म की सफलता में अहम किरदार निभाया है।
ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन ले रहे हैं ऐश्वर्या राय से तलाक ! वीडियो में एक्टर ने कहीं ये बातें
तापसी पन्नू स्टारर फिर आई हसीन दिलरूबा पहले स्थान पर ट्रेंड कर रही है, जबकि हसीन दिलरूबा को पांचवें स्थान पर देखा जा सकता है। तापसी ने इस पल को अपनी स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा है कि वह खूबसूरत समय जब दोनों हसीन फिल्में एक साथ ट्रेडिंग में हैं। बता दें कि तापसी पन्नू के लिए उनका अगस्त का महीना काफी अच्छा चल रहा है, क्योंकि उनकी एक के बाद एक फिल्म्स रिलीज हो रही हैं।
तापसी ने हाल ही में अपने किरदार रानी के बारे में बात की थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि सबसे मुश्किल काम दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना था। इसके अलावा, प्रदर्शन के लिहाज से यह उतना चुनौतीपूर्ण नहीं था, क्योंकि पहला भाग करने के बाद, मुझे पता था कि दर्शकों को किरदार में क्या पसंद आया और क्या नहीं। इसलिए, इस बार मुझे सुधार का मौका मिला। मैंने फिर आई हसीन दिलरुबा को हसीन दिलरुबा से ज़्यादा आत्मविश्वास के साथ लिया। मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी ऐसा ही महसूस करेंगे। इस बार किरदार ज़्यादा गहरा और धारदार है और दांव ऊंचे हैं।
ये भी पढ़ें- सुनील शेट्टी के जन्मदिन पर बेटी अथिया ने लुटाया प्यार
जयप्रद देसाई का निर्देशन और कनिका ढिल्लों के लिखे हुए फिर आई हसीं दिलरुबा में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल मुख्य किरदारों में हैं। ये फिल्म, जो कलर येलो प्रोडक्शंस और टी-सीरीज फिल्म्स के बैनर तले बनी है, जिसका नेटफ्लिक्स पर 9 अगस्त 2024 को प्रीमियर किया जा चुका है। फिर आई हसीन दिलरूबा, हसीन दिलरूबा का सीक्वल है। हसीन दिलरुबा का प्रीमियर जुलाई 2021 में विशेष रूप से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हुआ था।






