मुंबई: सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन के अपकमिंग फिल्म युध्रा’ 20 सितंबर 2024 को रिलीज होगी। फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया है। जिसमें रिलीजिंग डेट का ऐलान किया गया है। साथ ही सिद्धांत चतुर्वेदी खून से लथपथ और हाथ में बंदूक लिए हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है।
एक्सेल एंटरटेनमेंट की अपकमिंग फिल्म युध्रा’ एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जो अभी से ही सुर्खियों में आ गई है। दरअसल फिल्म का नया पोस्टर जारी हुआ है। पोस्टर जारी होने के साथ ही फिल्म दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है। दरअसल दर्शक ये जानना चाहते हैं कि फिल्म की कहानी क्या है और इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहन की भूमिका क्या होने वाली है। हालांकि इसके बारे में पहले ही पता चल गया है कि यह दोनों मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें- राजकुमार राव के समलैंगिक किरदार से नाराज थी कम्युनिटी
एक्सेल इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर प्रोड्यूस कर रहे हैं जबकि रवि उदयवार इस फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं। सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी भूमिका को दमदार तरीके से निभाने के लिए पहचाने जाते हैं। कहा ये भी गया है कि इस फिल्म में एक्शन सीन के लिए उन्होंने किकबॉक्सिंग और जिउ- जित्सु की कड़ी ट्रेनिंग ली है और एक्टर की मेहनत पोस्टर में साफ नजर आ रही है। अब देखना यह होगा कि फिल्म में उनका अभिनय दर्शकों को कितना पसंद आता है।