मुंबई: श्रद्धा कपूर इस समय फिल्म ‘स्त्री 2’ की सक्सेस का जश्न मना रही हैं। सोशल मीडिया पर वह एक्टिव रहती हैं। ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट पर उन्होंने खुद के एटीट्यूड के बारे में खुद को ही ट्रोल कर दिया है। उनकी सेल्फ ट्रोलिंग उनके प्रशंसकों का दिल जीत रही है। इस लेख में हम जानेंगे एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपने एटीट्यूड के बारे में क्या कुछ कहा है।
श्रद्धा कपूर ने कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें उनकी पांच तस्वीर नजर आ रही है। श्रद्धा कपूर ने सिल्वर ब्राउन कलर का लहंगा पहना हुआ है और कमर तक लहराते बाल में एटीट्यूड के साथ तस्वीर साझा की है। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने खुद के बारे में ही लिखा है, एटीट्यूड तो ऐसे दिखा रही है जैसे श्रद्धा कपूर है। अलग-अलग एंगल में उन्होंने इस पोस्ट में अपनी तस्वीर है शेयर की है।
ये भी पढ़ें- टोनी कक्कड़ को देख दातों तले उंगली दबा रहे लोग, नेहा कक्कड़ का…
श्रद्धा कपूर की ताजा पोस्ट देखकर फैंस से रहा नहीं गया और वह उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, एटीट्यूड तो दिखाएगी ही शक्ति कपूर की बेटी जो है। वहीं एक और यूज़र ने लिखा है, श्रद्धा कपूर एटीट्यूड नहीं दिखाती कभी, एक अन्य यूज़र ने लिखा है कि सेल्फ ट्रोलिंग कर रही है जैसे मीम लवर है। श्रद्धा कपूर सेल्फ ट्रोलिंग करते हुए नजर आई हैं और उन्होंने ऐसा करके अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है। श्रद्धा कपूर के काम की अगर बात करें तो वह हाल ही में ‘स्त्री 2’ फिल्म में नजर आई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। राजकुमार राव के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है।