
श्रद्धा कपूर, शक्ति कपूर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shraddha Kapoor Hospital Visit Reason: बॉलीवुड की चहेती अदाकारा और ‘स्त्री’ फेम श्रद्धा कपूर आमतौर पर अपने कूल और पॉजिटिव एटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं। पैपराजी के साथ उनका दोस्ताना और स्वीट बिहेवियर अक्सर सुर्खियों में रहता है, लेकिन हाल ही में सामने आए एक वीडियो ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है। इस वीडियो में श्रद्धा कपूर का बदला हुआ और गंभीर अंदाज साफ नजर आ रहा है।
दरअसल, श्रद्धा कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अस्पताल से बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस काफी स्ट्रेस में नजर आ रही हैं और उनका एक्सप्रेशन देखकर फैंस हैरान हैं। इतना ही नहीं, इस दौरान जब कुछ पैपराजी छुप-छुपाकर उनकी तस्वीरें और वीडियो लेने की कोशिश करते हैं, तो श्रद्धा उन्हें हाथ के इशारे से साफ मना करती हुई दिखती हैं।
इस वायरल वीडियो को बॉलीवुड अड्डा नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया है। वीडियो में श्रद्धा अकेली नहीं हैं, बल्कि उनके साथ उनके पिता और बॉलीवुड के मशहूर विलेन शक्ति कपूर भी नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि श्रद्धा अपने 73 वर्षीय पिता के साथ अस्पताल पहुंची थीं। अस्पताल के बाहर श्रद्धा अपने पिता से बातचीत करती दिखती हैं, हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वे किस वजह से अस्पताल गए थे।
वीडियो में देखा जा सकता है कि शक्ति कपूर को कार में बैठाने के बाद जैसे ही श्रद्धा अपनी गाड़ी की ओर बढ़ती हैं, तभी उन्हें पैपराजी की मौजूदगी का एहसास होता है। इस पर उनका मूड थोड़ा ऑफ नजर आता है और वह इशारों में फोटोज और वीडियो न लेने की रिक्वेस्ट करती हैं। श्रद्धा का यह गंभीर अंदाज उनके फैंस को बेचैन कर गया है।
ये भी पढ़ें- डायमंड रिंग और लाल गुलाबों के बीच नूपुर सेनन हुईं इमोशनल, स्टेबिन बेन ने किया शादी का इजहार
श्रद्धा कपूर और शक्ति कपूर को अस्पताल के बाहर देखकर सोशल मीडिया पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। कई लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद किसी की तबीयत ठीक नहीं है, तो वहीं कुछ फैंस ने सीधे “Get well soon” लिखकर अपनी चिंता जाहिर की है। हालांकि, अब तक इस पूरे मामले पर श्रद्धा या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी श्रद्धा कपूर अपनी सेहत को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी आने वाली फिल्म ‘ईथा’ की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। नासिक के पास औंधेवाड़ी में लावणी नृत्य की शूटिंग के दौरान उनका बायां पैर फ्रैक्चर हो गया था। इस फिल्म में श्रद्धा दिग्गज लावणी कलाकार विथाबाई भाऊ मंग नारायणगांवकर की भूमिका निभा रही हैं, जिसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर कर रहे हैं। इसके अलावा श्रद्धा जल्द ही ‘स्त्री 3’ में भी नजर आएंगी।






