मुंबई: रश्मिका मंदाना फिल्म ‘पुष्पा’ से सुर्खियों में आई और उनकी खूबसूरती का हर कोई दीवाना हो गया। खूबसूरती के साथ-साथ उनके चमचमाते दांत भी उनके प्रशंसकों को पसंद आते हैं। रश्मिका की मुस्कान फैंस का दिल चुरा लेती है। रश्मिका के मोतियों जैसी मुस्कान के पीछे का टॉप सीक्रेट अब उजागर हो गया है। वह दांतों की चमक के लिए खास मंजन का इस्तेमाल करती हैं।
रश्मिका मंदाना का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक खास किस्म का मंजन लगाते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में उनके दांत पर्पल कलर के नजर आ रहे हैं और वह खास किस्म के मंजन से अपने दांत को साफ करते हुए नजर आ रही हैं। मंजन करने के बाद उनके दांत मोतियों की तरह चमक रहे हैं और इसके साथ वह वीडियो में स्माइल करते हुए नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें- नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया पर ठगी का आरोप
कौन सा मंजन इस्तेमाल करती हैं रश्मिका
रश्मिका मंदांना इस वीडियो में पर्पल कोलगेट से अपने दांतों को चमकाते हुए नजर आ रही हैं। यह दंत मंजन कोलगेट का प्रोडक्ट है। जिसका नाम कोलगेट ऑप्टिक वाइट पर्पल टूथपेस्ट है। जिसे पेटेंट व्हाइटनिंग फार्मूला के साथ बनाया गया है और प्रोडक्ट का यह दावा है कि यह 95% स्टेन को रिमूव करता है। बाजार में इस कोलगेट के 120 ग्राम के पैक की कीमत 152 रुपए है। ब्लिंकइट पर आप इसे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं।
कलाकारों के चोंचले
हालांकि सोशल मीडिया पर जारी हुए रश्मिका के इस वीडियो में उनके मुस्कान की और मंजन की तारीफ की गई है। लेकिन कुछ यूजर्स का मानना है कि यह कलाकारों के चोंचले हैं आम मंजन से भी दांत साफ और चमकदार हो सकते हैं। यह सब कुछ आपके अपने शरीर को साफ रखने की क्षमता पर निर्भर करता है।