
हैदराबाद एयरपोर्ट पर मैचिंग हुडी में दिखे रश्मिका-विजय
Rashmika Mandanna Vijay Deverakonda Matching Hoodie: साउथ सिनेमा की पॉपुलर जोड़ी रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दोनों को हाल ही में हैदराबाद एयरपोर्ट पर एक जैसी हुडी पहने स्पॉट किया गया, जिसके बाद उनकी डेटिंग को लेकर चल रही अफवाहों को और हवा मिल गई है। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिन पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा क्रिसमस और न्यू ईयर 2026 की छुट्टियां एक साथ मनाने के लिए विदेश रवाना हुए हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों को एक ही समय पर हैदराबाद एयरपोर्ट पर देखा गया। हालांकि उन्होंने साथ में पोज नहीं दिया, लेकिन उनकी ड्रेस और टाइमिंग ने फैंस का ध्यान जरूर खींच लिया।
एयरपोर्ट पर विजय देवरकोंडा ग्रे कलर की हुडी और अपनी फेवरेट बीनी कैप में नजर आए, जबकि रश्मिका मंदाना ब्लैक आउटफिट और हुडी पहने दिखीं। खास बात यह रही कि रश्मिका की हुडी विजय की उस हुडी से काफी मिलती-जुलती थी, जिसे वह पहले कई बार पहन चुके हैं। फैंस ने तुरंत इस बात को नोटिस किया और सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाने लगे।

रश्मिका ने भी इस ट्रिप को लेकर इंस्टाग्राम पर इशारों-इशारों में खुशी जाहिर की। उन्होंने एयरपोर्ट से अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अब छुट्टियों का समय! इसके साथ उन्होंने रेड हार्ट और हग इमोजी भी लगाए। वहीं, छुट्टी के डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद रश्मिका मंदाना ने एक बड़े क्रिसमस ट्री के पास अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में वह काफी खुश और रिलैक्स नजर आ रही थीं। कैप्शन में उन्होंने लिखा कि मेरी क्रिसमस मेरे प्यारे दोस्तों।
इन पोस्ट्स के बाद फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा कि विजय कहां है? तो दूसरे ने उनकी कैप और हुडी की तरफ इशारा करते हुए दोनों के रिलेशनशिप पर सवाल किया। फैंस लंबे समय से इस जोड़ी को रियल लाइफ में भी साथ देखना चाहते हैं। गौरतलब है कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की जोड़ी हमेशा चर्चा में रही है। दोनों ने ‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कॉमरेड’ जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया है, जहां उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया।






