मुंबई: साउथ सेनसेशन रश्मिका मंदाना अक्सर निजी जीवन के कारण सुर्खियां बटोरती रहती है। हाल ही में उनका नाम एक्टर विजय देवरकोंडा से जुड़ रहा था। अब रश्मिका ने ये कहकर सनसनी मचा दी है कि वो तो पहले से शादीशुदा है।
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान जब रश्मिका से उनकी डेटिंग और शादी से जुड़े सवाल किए गए। तब रश्मिका ने ये कहकर पूछने वाले की बोलती बंद कर दी कि वो तो पहले से ही शादीशुदा है। लेकिन दरअसल एक मजाक था। रश्मिका ने तुरंत ही सफाई देते हुए कहा कि, ‘उन्होंने गुपचुप तरीके से एनीमे कैरेक्टर ‘नरूटो’ से शादी कर ली है। एक्ट्रेस की ये बात सुनकर हर किसी की हंसी छूट गई। दरअसल जापानी एनीमे सीरीज के लीड कैरेक्टर ‘नरूटो और नारुतो शिपूडेन कई लोगों के लिए एक इमोशन है और इसी लिस्ट में रश्मिका मंदाना का भी नाम शामिल है।
बता दें कि रश्मिका मंदाना, रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आने वाली हैं। उनकी यह फिल्म 11 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में रणबीर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, शक्ति कपूर और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार हैं। इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है।