रश्मिका मंदाना, विजय देवरकोंडा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rashmika Mandanna Vijay Deverakonda Romantic Pictures: साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और टॉप एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अक्सर अपनी रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में रहते हैं। दोनों के बीच डेटिंग की अटकलें लंबे समय से लगाई जा रही हैं, हालांकि दोनों ने कभी भी इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा। इसी बीच रश्मिका ने विजय संग कई रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिन्हें देखकर फैंस को लगा कि शायद अब उन्होंने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है।
दरअसल, रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म ‘गीता गोविंदम’ के सेट से जुड़ी कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी। अब फिल्म के सात साल पूरे होने पर रश्मिका ने इन यादों को ताजा करते हुए पोस्ट किया, जो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो गया।
तस्वीरों में विजय और रश्मिका मंदाना की ऑन-स्क्रीन रोमांटिक केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है। इन फोटोज में कभी दोनों एक-दूसरे को मुस्कुराकर देख रहे हैं तो कभी शूटिंग के दौरान मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। फैंस को यह तस्वीरें इतनी पसंद आईं कि कमेंट सेक्शन में प्यार भरे संदेशों की बाढ़ आ गई।
पोस्ट के साथ रश्मिका ने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा कि “मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मेरे पास 7 साल पहले की ये सारी तस्वीरें अब भी हैं। ‘गीता गोविंदम’ हमेशा मेरी सबसे खास फिल्मों में से एक रहेगी। मैं बस उन सभी को याद कर रही थी जो इस फिल्म के निर्माण में शामिल थे। हम सभी को मिले बहुत समय हो गया है, लेकिन उम्मीद है कि सभी अच्छा कर रहे होंगे। सात साल पूरे होने पर ‘गीता गोविंदम’ को हार्दिक शुभकामनाएं।”
ये भी पढ़ें- छिन गई थी सैफ अली खान की पहली फिल्म, हम तुम के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड, ओमकारा ने बदल दी छवि
जैसे ही यह पोस्ट सामने आया, फैंस ने इसे प्यार से भर दिया। एक यूजर ने लिखा कि “एक मिनट के लिए मैं शॉक्ड थी…” जबकि दूसरे ने कहा कि “अब तो आपकी शादी का इंतजार है।” वहीं कई लोगों ने लिखा कि ये जोड़ी रील ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी परफेक्ट लगती है।
भले ही विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने अपने रिश्ते को लेकर कभी खुलकर बात नहीं की, लेकिन उनकी ऑन और ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री ने हमेशा फैंस को एक्साइटेड रखा है। अब इन अनदेखी रोमांटिक तस्वीरों ने एक बार फिर उनकी लव स्टोरी की चर्चाओं को हवा दे दी है।