मुंबई: बॉलीवुड एक्टर प्रवीण डबास का शनिवार सुबह कार एक्सीडेंट में हो गया। इस दौरान प्रवीण डबास बुरी तरह घायल हो गए। प्रवीण डबास को दुर्घटना के बाद मुंबई के बांद्रा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वक्त प्रवीण डबास की हालत काफी नाजुक है। हादसे के वक्त प्रवीण खुद ही कार चला रहे थे
प्रवीण डबास का एक्सीडेंट कब, कहा और कितने बजे हुआ इसकी जानकारी फ़िलहाल नहीं है। सूत्र ने यह भी बताया कि प्रवीण की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी फिलहाल उनके साथ अस्पताल में है। फिलहाल होली क्रॉस हॉस्पिटल की ओर से कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है। प्रीति झंगियानी द्वारा जारी किए गए बयान में कहा है कि मैं और मेरा पारिवारिक हादसे के बाद इस वक्त वह शौक में है।
मेडिकल अपडेट के मुताबिक, प्रवीण डबास सीरियस कंडीशन में है। एक्टर को आईसीयू में भर्ती किया गया है। ये जानने के लिए कहीं उन्हें और अधिक डैमेज तो नहीं हुआ, डॉक्टर सीटी स्कैन और अन्य तरह के टेस्ट कर रहे हैं। फिलहाल वो ज्यादा मूव नहीं कर पा रहे हैं। प्रवीण डबास रात को लीग के वर्कलोड के चलते काफी बिजी थे। सुबह-सुबह कार चलाते वक्त वो कार हादसे का शिकार हुए हैं।
ये भी पढ़ें- गुलशन ग्रोवर के 69वें जन्मदिन पर जानें उनके जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातें
प्रवीण डबास एक्टिंग के अलावा एक प्रोफेशनल आर्म रेस्लिंग लीग के को-फाउंडर भी है। प्रवीण ने दिल्लगी, मॉनसून वेडिंग, खोसला का घोंषला, द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई, मैंने गांधी को नहीं मारा, रागिनी MMS 2 जैसे कई फिल्मों में काम किया हैं। साल 2008 में प्रवीण ने बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी से शादी की थी। कपल के दो बेटे हैं। बता दें कि प्रीति झंगियानी ने फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
ये भी पढ़ें- करीना कपूर ने बॉलीवुड में चलाया था जीरो साइज फिगर ट्रेंड