Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। पहाड़ी इलाकों में सर्द हवाओं के साथ ठिठुरन बढ़ने लगी है। मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 5 जिलों- पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और उत्तरकाशी में आज भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं, मैदानी इलाकों में भी ठंडी हवाओं और पाले की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
शनिवार रात से ही पिथौरागढ़ जिले में हल्की बारिश हो रही है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की खबरें भी सामने आई हैं। बारिश और बर्फबारी के चलते लोगों को ठंड का ज्यादा एहसास हो रहा है। स्थानीय प्रशासन ने पहाड़ी सड़कों पर फिसलन को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
चारधाम यात्रा मार्गों- केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के पास के इलाकों में बर्फबारी की आशंका के चलते प्रशासन ने यात्रियों के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है। यात्रियों से कहा गया है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें और पहाड़ी सड़कों पर रात्रि यात्रा से बचें।
देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल जैसे मैदानी जिलों में भी तापमान में गिरावट जारी है। सुबह-सुबह खेतों और वाहनों पर बर्फ जमने लगा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले दो दिनों में राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 22 अक्टूबर को देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बर्फबारी की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो 23 से 27 अक्तूबर तक प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा।
मौसम विभाग ने यात्रियों को यात्रा से पहले अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि भारी बारिश या बर्फबारी के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। वहीं किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलों को पाले से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें।
ये भी पढ़ें: Tamilnadu: तमिलनाडु में बारिश का कहर! 5 जिलों में स्कूल बंद, मरीना बीच पर तूफान का खतरा
IMD के मुताबिक, अगले 48 घंटे उत्तराखंड के लिए अहम रहेंगे। पहाड़ी जिलों में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रह सकता है। इसके बाद मौसम में धीरे-धीरे सुधार आने की संभावना है, लेकिन सर्दी का असर और ज्यादा बढ़ेगा।