मुंबई: अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाइजैक’ (IC 814 The Kandahar Hijack) नेटफ्लिक्स पर 29 अगस्त को रिलीज हुई। इस सीरीज में राजीव ठाकुर आतंकी चीफ की भूमिका में नजर आए। जिसमे उनके किरदार की काफी तारीफ की गई। दरअसल राजीव ठाकुर को इससे पहले हमने कॉमेडी करते और लोगों को हंसते हुए देखा था। लेकिन सीरीज में उनका अभिनय गंभीर था और वह खूंखार आतंकवादी की भूमिका में नजर आए। कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा और कपिल शर्मा शो के सभी सदस्य सीरीज में उनके भूमिका की तारीफ करते हुए नजर आए। लेकिन सुनील ग्रोवर की तरफ से कोई भी रिएक्शन अब तक सामने नहीं आया है और इस बात को लेकर राजीव ठाकुर ने दुख व्यक्त किया है।
पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में राजीव ठाकुर ने बताया कि ‘आईसी 814: द कंधार हाइजैक’ सीरीज में उनकी भूमिका के लिए उन्हें कपिल शर्मा शो के टीम के सभी सदस्यों की तरफ से तारीफ मिली। लेकिन सुनील ग्रोवर का रिएक्शन उस पर सामने नहीं आया। इस बात को लेकर उनके मन में टीस है। इंटरव्यू के दौरान राजीव ठाकुर ने यह भी कहा कि मेरा मानना है कि वह कुछ कमिटमेंट्स को लेकर बिजी होंगे। इसलिए वह सीरीज अब तक नहीं देख पाए हैं। मुझे विश्वास है कि वह जब भी शो देखेंगे उसे पर अपनी प्रतिक्रिया जरूर देंगे।
ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का क्रेज जारी, पंडालों में गणपति मूर्तियां…
आपको बता दें कि राजीव ठाकुर के किरदार को लेकर कपिल शर्मा शो के सभी सदस्यों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। खुद कपिल शर्मा ने ‘आईसी 814: द कंधार हाइजैक’ में राजीव की भूमिका को लेकर लिखा था, राजीव ठाकुर ने सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक भी उनकी तारीफ करते हुए नजर आए थे। अब ऐसे में देखना यह होगा कि राजीव ठाकुर की नाराजगी व्यक्त करने के बाद सुनील ग्रोवर सीरीज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हैं या नहीं।