
(सोर्स-सोशल मीडिया)
मुंबई: दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी शुक्रवार यानी 12 जुलाई को हो चुकी हैं। वहीं 13 जुलाई को आशीर्वाद सेरेमनी सेलिब्रेट किया गया। इस दौरानफिल्मी जगत से लेकर क्रिकेटर्स तक सब अलग-अलग लुक में नजर आए। 14 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का रिसेप्शन होगा। अनंत और राधिका के रिसेप्शन में फिल्मी जगत के सितारें से लेकर क्रिकेटर्स नजर आएंगे।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के रिसेप्शन में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, शाहिद कपूर, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, करण जौहर, अनन्या पांडे, कृति सनोन समेत कई फिल्मी हस्तियों के स्टार शामिल हो सकते हैं। बॉलीवुड के अलावा राम चरण, उपासना कामिनेनी, एटली, कृष्णा प्रिया, रजनीकांत जैसे साउथ के दिग्गज स्टार शामिल होंगे।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के आशीर्वाद सेरेमनी में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान और सास के साथ नजर आए। इस सेरेमनी में एक्टर संजय दत्त अपने फैमिली के साथ दिखें। बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी अपने दामाद वैभव वोहरा और बेटी अहाना देओल के साथ आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंची। दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन अपने दामाद निखिल नंदा और नातिन नव्या नवेली के साथ आशीर्वाद सेरेमनी में नजर आए। ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ आशीर्वाद सेरेमनी में नजर आए।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर अपनी वाइफ अंजलि तेंदुलकर के साथ अनंत और राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में नजर आए। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपनी वाइफ साक्षी और बेटी जीवा के साथ दिखाई दिए। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी वाइफ संजना गणेशन के साथ फंक्शन में शामिल हुए। भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंचे। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी वाइफ देविशा शेट्टी के साथ आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंचे थे।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शाहरुख खान और सलमान खान को एक साथ एक फ्रेम में देखा गया। दोनों स्टार ने इस शादी में जमकर डांस लिया। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और सलमान खान के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख खान और सलमान खान अपनी हिट फिल्म ‘करण अर्जुन’ के गाने ‘भांगड़ा पाले’ पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे प्रशंसकों के बीच पुरानी यादें ताजा हो गई हैं।






