मुंबई: हाउसफुल 5 की शूटिंग जल्दी शुरू होने वाली है। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म में जबरदस्त धमाका देखने को मिलेगा साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म में एक दो नहीं बल्कि 5 एक्ट्रेसेस को साइन किया है। फिल्म में चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा समेत अन्य एक्ट्रेसेस नजर आएंगी। जबकि निकितन धीर और डिनो मोरिया जैसी एक्टर भी अक्षय कुमार रितेश देशमुख के साथ दिखाई देंगे।
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 की शूटिंग 15 सितंबर से शुरू होने वाली है और इस फिल्म में साजिद नाडियाडवाला ने 5 एक्ट्रेसेस को साइन किया है। ऐसे में फिल्म को लेकर कहा जा सकता है की कॉमेडी के साथ हुस्न का भी तड़का लगने वाला है। इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह और सोनम बाजवा का नाम शामिल है। हालांकि तीन अन्य एक्ट्रेसेस कौन होती हैं यह आने वाले वक्त में पता चलेगा। लेकिन इस बार फिल्म में जबरदस्त धमाल देखने को मिलेगा यह अंदाजा लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुए मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता
फिल्म में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की जोड़ी नजर आएगी। इन दोनों ही कलाकारों के अलावा डीनो मोरिया और निकितिन धीर की एंट्री की बात भी हो रही है। डीनो मोरिया काफी समय से बॉलीवुड की फिल्मों से दूर हैं। ऐसे में यह फिल्म उनके लिए बड़ी फिल्म साबित होगी यह कहा जा सकता है। वहीं निकितन धीर इससे पहले टीवी, वेब सीरीज और फिल्मों में नजर आ चुके हैं। निकितन धीर बॉलीवुड एक्टर पंकज धीर के बेटे हैं पंकज धीर ने टीवी सीरियल महाभारत में कर्ण की भूमिका निभाई थी।
हाउसफुल 5 पिछली फिल्मों के मुकाबले जबरदस्त सस्पेंस लेकर आने वाली है इसका दावा किया जा रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, चंकी पांडे और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकारों का नाम पहले ही लिया जा चुका है। जबकि अब निकितन धीर और डीनो मोरिया की एंट्री की बात अब कही गई है।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक हाउसफुल 5 की शूटिंग की शुरुआत 15 सितंबर से होने वाली है। फिल्म की शूटिंग का कुछ हिस्सा लंदन में शूट किया जाएगा। इस फिल्म को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट करने वाले हैं। हाउसफुल 5 फिल्म 6 जून 2025 में रिलीज होगी।