
Akshay Kumar Wish Twinkle Khanna On Her Birthday (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Akshay Kumar Wish Twinkle Khanna On Her Birthday: बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अपने मजाकिया और मस्ती भरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। ये कपल अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की टांग खिंचाई करने का मौका नहीं छोड़ता।
इस बार, अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना के 52वें जन्मदिन को खास बनाने के लिए एक ऐसा ही मजेदार पोस्ट शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
ट्विंकल खन्ना ने सोमवार को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक अनसीन फोटो शेयर की है, जिसमें ट्विंकल एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं।
वायरल फोटो में ट्विंकल खन्ना, अक्षय कुमार को जोर से लात मारते हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि अक्षय ने उनका पैर एक हाथ से पकड़ा हुआ है। यह तस्वीर दोनों के बीच की मजेदार केमिस्ट्री को दर्शाती है।
इस एक्शन से भरपूर फोटो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने बेहद मजाकिया कैप्शन लिखा:
मिसेज फनीबोन्स
“हर एक्शन हीरो के पीछे एक पत्नी होती है जो उसे एक नजर या एक किक से नॉकआउट कर सकती है। मिसेज फनीबोन्स, तुम आज भी मुझे किसी भी स्टंट से ज्यादा जोर से मारती हो। हैप्पी बर्थडे, लव यू।”
अक्षय के इस अनोखे अंदाज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में ट्विंकल खन्ना को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: इस साल इन ओटीटी सीरीज के सीक्वल ने मचाया धमाल, फीमेल एक्ट्रेसेस का रहा दबदबा
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अक्षय कुमार का शेड्यूल काफी टाइट है। उन्होंने हाल ही में अपनी मचअवेटेड कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग पूरी की है और क्रिसमस पर इसका फर्स्ट लुक भी जारी किया था।
इसके अलावा, उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट में ‘हेरा फेरी 3‘, ‘भूत बंगला’ और ‘हैवान’ जैसी कई बड़ी फिल्में शामिल हैं। अक्षय कुमार ने अभी से अगले साल (2026) की फिल्मों की तैयारी कर ली है और उनकी 4-5 फिल्में रिलीज होने वाली हैं।






