मुंबई: अजय देवगन और काजोल का गोवा में मौजूद इटर्ना विला आलीशान है और इसकी सुंदरता पर किसी का भी मन लालच जाए। हर कोई इस विला में वक्त बिताना चाहता है और अब यह संभव भी हो गया है। दरअसल काजोल और अजय देवगन ने अपने चाहने वालों के लिए यह मौका उपलब्ध करा दिया है कि वह उनके इस विला में वक्त गुजार सकते हैं। बस इसके लिए उन्हें अपनी जेब ढीली करनी होगी। क्योंकि यहां एक रात बिताने का किराया 50 हजार रुपए है।
अजय देवगन का यह विला पुर्तगाली शैली में बना हुआ है। इसमें सारी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। ग्राउंड फ्लोर पर एक डाइनिंग रूम है, लिविंग रूम है, प्राइवेट स्विमिंग पूल है और दो बेडरूम है। वहीं दूसरी मंजिल पर तीन बेडरूम और वॉटर वॉल फाउंटेन है। इस विला में कुल पांच बेडरूम है। आलिशान गार्डन इस विला की खूबसूरती को और बढ़ा देता है।
ये भी पढ़ें- सिंघम अगेन का फर्स्ट सॉन्ग दशहरे पर होगा रिलीज, गाना सुनकर भर जाएगा जोश !
विला का लुक बाहर से इतना सुंदर है कि हर कोई यहां पर वक्त बिताना चाहेगा। विला का परिसर भी बेहद सुंदर है और हरियाली से भरा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काजोल और अजय देवगन हमेशा काम से फुर्सत मिलने पर यहीं आकर अपना वक्त बिताते थे। कपल ने खुद अपने हाथों से इसे सजाया है। इस घर में ढेर सारी पेंटिंग्स और मूर्तियां भी हैं, जिन्हें एक-एक करके चुन-चुन के अजय देवगन और काजोल ने खुद लगाया है। ऐसे में इस विला के किराए पर चढ़ाए जाने की बात काजोल और अजय देवगन के प्रशंसकों के लिए किसी खुशखबरी से काम नहीं है।