आराध्या बच्चन मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की हैं स्टूडेंट
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अक्सर अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ इवेंट पर जाती रहती हैं। सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन की आए दिन कोई न कोई इवेंट के वीडियो सामने आते रहते हैं। क्या सोशल मीडिया पर अक्सर लोग पूछते हैं कि आराध्या स्कूल नहीं जाती हैं ? तो ऐसा कुछ भी नहीं आराध्या बच्चन मुंबई के सबसे महंगे स्कूल में पढ़ाई करती हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन की लाड़ली बेटी आराध्या धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की स्टूडेंट हैं। मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी ने इस स्कूल की शुरुआत साल 2003 में की थी और अब यह मुंबई के टॉप स्कूलों में से एक हैं। धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के फीस स्ट्रक्चर की बात करें, तो LKG से 7th तक की फीस 1 लाख 70 हजार रुपये सालाना हैं। क्लास 8th से लेकर 10th तक की फीस 4 लाख 48 हजार रुपये सालाना है। 11th और 12th का फीस 9 लाख 65 लाख रुपये सालाना हैं।
ये भी पढ़ें- ‘जादूगर’ ने बना दिया था कुमार सानू का करियर
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में आराध्या के कई सेलेब्स के बच्चे पढ़ते हैं। इतना ही नहीं इस स्कूल से पढ़ कर कई बच्चो ने बॉलीवुड में खास जगह बनाई हैं। इसमें कियारा आडवाणी, सारा अली खान, अनन्या पांडे और सुहान खान जैसे स्टार ने बॉलीवुड में खास जगह बनाई हैं। आराध्या के साथ अबराम खान, तैमूर अली खान, यश जौहर और रूही जौहर भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं।
आराध्या अक्सर अपनी मां ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ मीडिया में स्पॉट होती हैं। इसे देख कर फैंस अंदाजा लगते हैं कि आने वाले दिनों में आराध्या अपनी मां के जैसे बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बनेंगी। हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने ससुर अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर की थी। इसमें अमिताभ बच्चन अपनी पोती आराध्या के साथ दिखाई दे रहे थे। इस फोटो के साथ ऐश्वर्या राय ने कैप्शन में लिखा कि हैप्पी बर्थडे पा-दादाजी।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के सेपरेशन की खबर को लेकर चर्चा में हैं। ऐश्वर्या राय के इस पोस्ट ने सबके मुंह पर ताला लगा दिया है। इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या राय सिर्फ अपने पति यानी एक्टर अभिषेक बच्चन को फॉलो करती हैं। एक्ट्रेस के इस एक्शन से यह बात को साबित होता है कि कपल के बीच प्यार बहुत हैं। इतना ही नहीं अभिषेक बच्चन अपनी ब्यूटीफुल वाइफ ऐश्वर्या राय को मनाना के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- तेजाब के खुंखार विलेन लोटिया पठान है गुजरती सिनेमा के अमिताभ बच्चन