Abhishek Banerjee Reveals He Had Paid Pr For Publicity After Stree 2 Release
अभिषेक बनर्जी ने किया बड़ा खुलासा, पीआर को दिए पैसे लेकिन ऑर्गेनिक हुई पब्लिसिटी
फिल्म स्त्री 2 में 'जना' के किरदार में नजर आए अभिषेक बनर्जी ने बड़ा खुलासा किया है, उन्होंने बताया कि अपनी तारीफ भरे आर्टिकल के लिए उन्होंने पीआर को पैसे दिए थे। लेकिन दर्शकों के अच्छे रिस्पॉन्स की वजह से उनकी पब्लिसिटी ऑर्गेनिक तरह से ही हुई। आइए जानते हैं अभिषेक बनर्जी ने पर पब्लिसिटी स्टंट के बारे में क्या कुछ कहा है।
मुंबई: ‘स्त्री 2’ फिल्म को लेकर अभिषेक बनर्जी की जमकर तारीफ हुई, लेकिन अभिषेक बनर्जी ने खुद बड़ा खुलासा किया है कि पब्लिसिटी के लिए उन्होंने पीआर को पैसा दिया था। लेकिन अभिषेक बनर्जी ने यह भी बताया कि फिर भी उनकी पब्लिसिटी ऑर्गेनिक तरह से ही हुई, क्योंकि दर्शकों को फिल्म अच्छी लगी और उनका किरदार लोगों को पसंद आया इसलिए खुद अपने आप लोग तारीफ करते हुए नजर आए।
अभिषेक बनर्जी ने आईडीवा से बात करते हुए बताया कि आप पब्लिसिटी के लिए पीआर को पैसे दो या ना दो, जब लोग आपकी तारीफ करते हैं तो ऐसे में सभी को लगता है कि पीआर पब्लिसिटी करवाई गई है और यही कारण है कि उन्होंने ‘पाताल लोक’ और ‘स्त्री 2’ दोनों के समय पब्लिसिटी के लिए पीआर को पैसा दिया था। लेकिन उनके साथ खुशकिस्मती यह रही कि लोग सच में उनके किरदार को पसंद करते और ऑर्गेनिक तरह से तारीफ करते हुए नजर आए। इसका मतलब साफ है कि पीआर को दिए गए पैसे का कोई खास मतलब नहीं निकला।
‘स्त्री 2’ को लेकर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर को लेकर क्रेडिट वार की जो बात चल रही थी, उस पर भी अभिषेक बनर्जी ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है की फिल्म में सभी की मेहनत लगी हुई होती है। ऐसे में क्रेडिट वार का कोई सवाल ही नहीं उठता, हालांकि पीआर पब्लिसिटी को लेकर अभिषेक बनर्जी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि उन्हें उस पब्लिसिटी से ज्यादा ऑर्गेनिक तरह से पब्लिसिटी मिली।
Abhishek banerjee reveals he had paid pr for publicity after stree 2 release