Bhumi Pednekar Trolled For Her Naagincore Look Netizens Say Inspired By Urfi Jawed
सीने पर लिपटे सांप वाला ड्रेस पहनकर निकलीं भूमि पेडनेकर, लोगों ने किया जमकर ट्रोल, बोले ‘उर्फी से बनवाई है क्या….’
भूमि पेडनेकर अक्सर अपने अतरंगी आउटफिट्स को लेकर ट्रोल होती हैं। इस बार जीक्यू बेस्ट ड्रेस्ड अवार्ड्स 2024 के फंक्शन के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा पहन लिया कि लोग उन्हें ट्रोल करने से नहीं रुक रहे। उनके आउटफिट को देखकर फैंस अपना ही माथा पटक रहे हैं।
सीने पर लिपटे सांप वाला ड्रेस पहनकर निकलीं भूमि पेडनेकर (फोटो सोर्स-इंंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने आउटफिट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अक्सर उन्हें उर्फी की कॉपी भी कहा जाता है। भूमि अपने अतरंगी आउटफिट्स से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। जीक्यू बेस्ट ड्रेस्ड अवार्ड्स में एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा पहन लिया कि नेटिजन्स उन्हें ट्रोल करने से खुद को रोक ही नहीं पाए। नेटिजन्स ने उनके अतरंगी ड्रेस को लेकर तरह-तरह से रिएक्ट करना शुरु कर दिया।
2024 जीक्यू बेस्ट ड्रेस्ड अवार्ड्स
27 सितंबर की शाम भूमि पेडनेकर 2024 जीक्यू बेस्ट ड्रेस्ड अवार्ड्स में नजर आईं। इस फंक्शन के दौरान उन्होंने व्हाइट कलर का एथनिक आउटफिट वियर किया था। एक्ट्रेस की इस ड्रेस में सीने पर लिपटे हुए सांप नजर आए। उनके ब्लाउज पर प्लास्टिक की एक अलग सी शीट लिपटी हुई थी, जिस पर मेटल के 2 सांप चिपके थे। जैसे ही एक्ट्रेस के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए, एक्ट्रेस को इंटरनेट यूजर्स ने बुरी तरह से ट्रोल करना शुरु कर दिया।
भूमि आए दिन अपने इस ड्रेसेज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस एक इवेंट में कार्पेट लेकर पहुंच गई थीं। इससे पहले भी वो कई बार अतरंगी आउटफिट्स में नजर आ चुकी हैं। अब इंटरनेट यूजर्स उनकी तुलना उर्फी जावेद से करने लगे हैं। भूमि पेडनेकर के वीडियो पर लोगों ने कमेंट करके लिखा, ‘उर्फी जावेद से इंस्पायर्ड है।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बुलेट प्रूफ नागिन।’ एक यूजर ने लिखा, ‘हे प्रभु हे हरी कृष्ण जगनाथम प्रेमानंदी ये क्या पहना।’ वहीं कुछ लोगों ने तो एक्ट्रेस को उर्फी जावेद की कॉपी तक कह दिया।
अक्सर ऐसे आउटफिट्स में स्पॉट होने की वजह से लोग उन्हें उनके ड्रेसिंग सेंस के लिए ट्रोल करते हैं। लोगों का ये भी मानना है कि एक्ट्रेस का ड्रेसिंग सेंस बहुत ही खराब है। भूमि के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस आखिरी बार ‘भक्षक’ में दिखी थीं। अब वो जल्दी ही नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द रॉयल्स’ में नजर आने वाली हैं।
Bhumi pednekar trolled for her naagincore look netizens say inspired by urfi jawed