Representative Photo (File Photo)
उमरखेड. दो मासुम बालिकाओं को खाद्य पदार्थ खाने पैसे देने का लालच देकर एक नराधम युवक ने यौन अत्याचार करने की घटना तहसील के साखरा गांव में उजागर हुई.इस मामलें में उमरखेड पुलिस ने आरोपी युवक बालाजी उर्फ बालु श्यामराव भोले 40 निवासी साखरा के खिलाफ विभीन्न धाराओं कें तहत अपराध दर्ज कर लिया, इस आरोपी की उमरखेड पुलिस सरगर्मी से तलाशी में जुटी हुई है.
इस घटना को अंजाम देनेवाले आरोपी के खिलाफ गांव में कडा रोष जताया जा रहा था.पुलिस ने बताया की यह घटना 28 फरवरी की शाम हुई.प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनो बालिकाओं के मातापिता खेत मे काम करने गए थे,शाम में इनमें एक 6 वर्षीय बालिका अपने दादी के घर के सामने खेल रही थी. इस समय उसके साथ अन्य एक 6 वर्षीय बालिका भी खेल रही थी,तभी नराधम बालाजी उर्फ बालु ने दोनों को कुछ खाने के लिए पैसे देने का लालुच देकर अपने घर में बुलाया,और भीतर से दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद आरोपी ने दोनों मासुम बालिकाओं पर पाशवी तौर पर अत्याचार किया.
यह बात एक पिडीत बालिका के 8 वर्षीय भाई के ध्यान में आयी,तब उसने यह बात घर जाकर अपनी दादी को बतायी. जिसके बाद उसकी दादी आरोपी के घर गयी, इस समय उसने दरवाजा खटखटाया,दोनों बालिकाओं का नाम लेकर पुकारा, लेकिन कोई आवाज नही आयी,तब वह अपने घर वापस आ गयी,लेकिन इसके बाद दोनो बालिकाएं नराधम के घर से निकली.
तब उसकी दादी और पडोसी महिलाओं ने दोनों मासुम बालिकाओं से पुछताछ की, लेकिन घबरायी हुई बालिकाओं ने कुछ नही बताया, लेकिन थोडी देर बाद दोनों ने उनके साथ घटीत मामला परिवार के पास कथन किया, तब दोनों परिवारों ने नराधम बालु की गांव में खोजबीन की, लेकिन वह गांव से फरार हो चुका था. इस घटना के बाद गांव में हडकम्प मचा हुआ था, इस मामलें में दोनों परिवारों ने उमरखेड पुलिस पहूंचकर संयुक्त तौर पर शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने पिडीत बालिकाओं की मेडिकल जांच की, तब डॉक्टरों ने इन मासुम बालिकाओं पर यौन अत्याचार होने की प्राथमिक रिपोर्ट दी.
जिसके बाद उमरखेड पुलिस ने आरोपी बालु भोले निवासी साखरा के खिलाफ बलात्कार,बालयौन अत्याचार और अनुसूचित जाती जमाती अत्याचार प्रतिबंधक कानून के तहत अपराध दर्ज कर लिया, इस घटना की जांच पीएसआय नारायण पांचाल समेत बीट जमादार संतोष चव्हाण और उनके सहयोगी कर रहे है.