
कंपनी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपते शरद पवार गुट के नेता (फोटो नवभारत)
Yavatmal News In Hindi: यवतमाल जिले के झरी जामणी तहसील के मुकूटबन स्थित बीएस इस्पात कोयला कंपनी में प्रकल्पग्रस्त प्रभावित पुराने मजदूरों को दरकिनार कर बाहरी मजदूरों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया गया है। इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की ओर से कंपनी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया।
पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर मजदूरों की मांगें नहीं मानी गईं, तो 10 नवंबर से कंपनी के मुख्य कार्यालय के सामने आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। यह ज्ञापन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) वणी अध्यक्ष दिलीप भोयर, प्रदेश संगठन सचिव रज्जाक पठान, कामगार सेल तालुकाध्यक्ष किशोर गोनलावार और वणी शहराध्यक्ष विनोद ठेंगणे के नेतृत्व में खान प्रबंधक सुभाष दास को सौंपा गया।
मजदूरों का कहना है कि कंपनी डेढ़ साल तक बंद रही, इस दौरान भी फंड जमा नहीं किया गया। अब जब कंपनी दोबारा शुरू हुई है, तो स्थानीय परियोजना प्रभावितों की अनदेखी कर बाहर के लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। मजदूरों की दो मुख्य मांगें पुराने 39 स्थानीय मजदूरों को दोबारा काम पर रखा जाए। उनका लंबित सीआरपीएफ फंड तत्काल जमा किया जाए।
यह भी पढ़ें:- दीपावली पर Pune ST की बड़ी कमाई, 10 लाख से अधिक यात्रियों ने किया सफर
दिलीप भोयर ने चेतावनी दी कि यदि कंपनी प्रबंधन ने पंद्रह दिनों में सकारात्मक निर्णय नहीं लिया, तो 10 नवंबर दोपहर 12 बजे से सभी मजदूर आमरण अनशन पर बैठेंगे।
आंदोलन के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने पर पूरी जिम्मेदारी कंपनी प्रशासन की होगी। ज्ञापन की प्रतियां विधायक संजय देरकर, उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार और पुलिस निरीक्षक मुकूटबन को भी सौंपी गई हैं।






