PARKING PROBLEM: पार्किंग समस्या (सोर्सः सोशल मीडिया)
Umarkhed Bus Stand: प्रहार जनशक्ति पार्टी ने पिछले सप्ताह परिवहन विभाग और अन्य संबंधित विभागों को ज्ञापन सौंपकर बस स्टैंड परिसर के 200 मीटर नो-पार्किंग जोन में अवैध यात्री परिवहन करने वाले ट्रैवल्स पर कार्रवाई की मांग की। इस शिकायत पर राज्य परिवहन महाव्यवस्थापक (मुंबई) ने यवतमाल विभाग नियंत्रक को कार्रवाई के आदेश दिए। प्रहार का आरोप है कि उमरखेड़ आगार और अवैध ट्रैवल्स के बीच हितसंबंध होने के कारण कार्रवाई केवल कागजों तक सीमित रह गई है, और शिकायतकर्ता को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
शासन परिपत्र के अनुसार, बस स्टैंड परिसर के 200 मीटर के भीतर अवैध यात्री परिवहन पर पूरी तरह प्रतिबंध है। इसके बावजूद उमरखेड़ बस स्टैंड के मुख्य द्वार पर अवैध यात्री परिवहन जारी है। निजी ट्रैवल्स नागपुर-तुलजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस स्टैंड गेट के पास ही खड़ी होकर यात्रियों को बैठा रही हैं, जिससे यातायात जाम और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है।
साथ ही, ट्रैवल्स चालक कम किराए का लालच देकर राज्य परिवहन महामंडल (एसटी) के यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं, जिससे महामंडल को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इन ट्रैवल्स में क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाया जाता है और शहर के भीतर तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण नागरिकों में भय का माहौल बना हुआ है।
उमरखेड बस स्टैंड परिसर के 200 मीटर नो-पार्किंग जोन में अवैध यात्री परिवहन के संबंध में परिवहन विभाग, मुंबई के महाव्यवस्थापक ने यवतमाल विभाग नियंत्रक के माध्यम से उमरखेड़ आगार प्रबंधक को पत्र भेजकर अवैध ट्रैवल्स पर तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़े: मनपा चुनाव से पहले Ajit Pawar को झटका, सहयोगी सचिन खरात ने तोड़ा गठबंधन
बस स्टैंड परिसर के 200 मीटर पार्किंग जोन में अवैध यात्री परिवहन करने वाली ट्रैवल्स पर कार्रवाई के लिए एक सप्ताह पहले ज्ञापन देने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया। इसलिए प्रशासन को तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। यदि इसके बाद भी प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो जोरदार आंदोलन करने की धमकी शहर प्रमुख राहुल मोहितवार ने दी है।