
Musical Bhagwat Week:सावर तीर्थक्षेत्र (सोर्सः सोशल मीडिया)
Savar Tirth Kshetra: बाभुलगांव तहसील के सावर स्थित श्रीसंत दावजी महाराज संस्थान की ओर से 21 से 28 जनवरी तक संगीतमय भागवत सप्ताह एवं यात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया है। यह आयोजन तीर्थक्षेत्र ‘क’ दर्जा प्राप्त श्रीसंत दावजी महाराज संस्थान में होगा, जिसमें प्रतिदिन संगीतमय झांकियां और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन की शुरुआत 20 जनवरी को दोपहर 3 बजे घटस्थापना से होगी। 21 से 27 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर में बद्रीप्रसाद द्विवेदी द्वारा अखंड भागवत पारायण वाचन किया जाएगा। प्रत्येक दिन सुबह 5 बजे काकड़ आरती, सुबह 6 से 8 बजे ग्राम दिंडी और सायं 6 से 7 बजे हरिपाठ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त, 21 जनवरी को गजानन महाराज कपिले (हिंगनघाट) का हरिकीर्तन, 22 जनवरी को कीर्तनकार भागवताचार्य भूषण महाराज सिगारवाडे (आलंदीकर), 23 जनवरी को खुशाल महाराज वैद्य (देवली) का भारुड, 24 जनवरी को युवा कीर्तनकार कार्तिक महाराज इंगोले, 25 जनवरी को शिवचरित्रकार किशोर महाराज ठाकरे (खानापूर) एवं रमेश महाराज दुधे (पाळोदी) तथा 27 जनवरी को व्यसनमुक्ति सम्राट मधुकर खोडे (इसापूरकर) द्वारा व्यसनमुक्ति पर प्रवचन होगा। हर रात 9 से 11 बजे तक कीर्तन की संगीतमय महफिल सजेगी, जिससे श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।
ये भी पढ़े: अब TWJ कंपनी घोटाला रडार पर, आलीशान वाहनों सहित करोड़ों की चल संपत्ति जब्त
28 जनवरी को प्रातः 6.30 बजे ग्रामवासी एवं दावजी महाराज भजनी मंडल के साथ श्रीचरण पादुका एवं ग्रंथ की दिंडी शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद भागवताचार्य (लहरीबाबा कृपांकित) आचार्य बालयोगी स्वामी गजेंद्र चैतन्य महाराज माधवपुरी का काले का कीर्तन होगा। दोपहर में भव्य महाप्रसाद और यात्रा का आयोजन किया जाएगा। संत दावजी महाराज संस्थान की ओर से पंचक्रोशी क्षेत्र के समस्त नागरिकों से इस संगीतमय भागवत सप्ताह और यात्रा महोत्सव का अधिकतम लाभ उठाने का आवाहन किया गया है।






