
रविंद्र पारिसे हत्याकांड (सौजन्य-नवभारत)
Yavatmal Murder Case Solved: रविंद्र पारिसे हत्याकांड मामले में आखिरकार वर्धा जिले की देवली पुलिस ने मुख्य आरोपी व तस्कर रोहन देशमुख सहित बाटा उर्फ तुषार रघाटाटे को हिरासत में लिया है। इसके बाद देवली पुलिस ने दोनों अपराधियों को कलंब पुलिस के हवाले कर दिया गया। अब तक इस मामले कुल चार आरोपी पकड़े गए है।
जबकि एक आरोपी की खोज शुरु है। रेत तस्करी व खनन की सीमा को लेकर मृतक रविंद्र पारिसे व रेत माफिया रोहन देशमुख के बिच विवाद शुरु था। यही कारण है कि, रविंद्र की कलंब थाना क्षेत्र के एक बार में निर्मम हत्या कर दी गई।
इस हत्याकांड को रोहन देशमुख ने अपने साथियों की मदद से अंजाम दिया था। पुलिस ने वारदात के दूसरे दिन आरोपी पंकज राजू जबडे व सुनील गोविंद तेलरांधे को हिरासत में लिया था। जबकि रोहन देशमुख व अन्य की खोज चल रही थी। इसी बीच शुक्रवार, 24 अक्टूबर को जानकारी मिली कि, रोहन व बाटा एमआईडीसी क्षेत्र में छिपकर बैठे है।
इसके आधार पर पुलिस ने जाल बिछाते हुए रोहन लीलाधर देशमुख (31) व बाटा उर्फ तुषार अशोक रघाटाटे (25) को हिरासत में लिया। इस कार्रवाई को वरिष्ठों के मार्गदर्शन में प्रभारी थाना प्रमुख नागेशकुमार चातरकर के निर्देश पर पुलिसकर्मी कुणाल हिवसे, नितीन तोडासे, श्याम गावनेर, संदीप बोरबन ने अंजाम दिया। दोनों को कलंब पुलिस के हवाले कर दिया गया। पांचवे आरोपी योगेश बोटफोले की खोज चल रही है।
यह भी पढ़ें – नागपुर में शुरू हुआ गंगाधरराव फडणवीस डायग्नोस्टिक सेंटर, किफायती दरों पर इलाज, कई सुविधाएं उपलब्ध
यवतमाल शहर में मामूली बात पर हुए विवाद में एक युवक पर आपराधिक प्रवृत्ति के एक व्यक्ति ने धारदार दरांती से हमला कर दिया। इस हमले में युवक की गर्दन और कान पर गंभीर चोटें आईं। यह घटना मंगलवार की सुबह यहां यवतमाल तालुका के ग्राम बेलोरा में उजागर हुई।
इस हमले में गंभीर रूप से घायल युवक का नाम सचिन शिवलाल आड़े (30) निवासी बेलोरा है। मामले की शिकायत उसके भाई संतोष आड़े (37) ने यवतमाल ग्रामीण पुलिस में दर्ज कराई। इसके आधार पर, आरोपी विनोद वामन मेश्राम (44) निवासी बेलोरा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।






