
गंगाधरराव फडणवीस डायग्नोस्टिक सेंटर (सौजन्य-नवभारत)
Devendra Fadnavis Health Initiative: श्री सिद्धिविनायक सेवा फाउंडेशन द्वारा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन में स्व। गंगाधरराव फडणवीस मेमोरियल डायग्नोस्टिक सेंटर स्थापित किया गया है। यह सेंटर 25 अक्टूबर से लोगों की सेवा में शुरू हो जाएगा। आशीष व अनघा फडणवीस के हाथों इस सेंटर का वास्तु पूजन किया गया। इस अवसर पर प्रवीण दटके, मनपा आयुक्त डॉ। अभिजीत चौधरी, जिलाधिकारी विपिन इटनकर, विवेक भिमनवार उपस्थित थे।
इस डायग्नोस्टिक सेंटर में मध्य भारत में उपलब्ध न होने वाली कई अत्याधुनिक सेवाएं प्रदान की गई हैं। इनमें थ्री टेस्ला की 2 एमआरआई मशीनें, 128 स्लाइस की 2 सीटी स्कैन मशीनें, 2 यूएसजी (सोनोग्राफी) और एक्स-रे मशीनें हैं। साथ ही 25 डायलिसिस यूनिट शामिल हैं।
25 अक्टूबर से सुबह 9 बजे से दोपहर 5 बजे तक एमआरआई, सीटी, यूएसजी (सोनोग्राफी) और एक्स-रे की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। 1 नवंबर से डायलिसिस और पैथोलॉजी सेवाएं भी शुरू की जाएंगी।
इस प्रकार का अत्याधुनिक सेंटर नागपुर में हो, यह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का सपना था। इस पहल से उनका सपना साकार हुआ। विधायक संदीप जोशी ने कहा कि गरीब जनता को किफायती दरों पर अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं, ऐसी इच्छा देवेंद्र फडणवीस ने कई बार व्यक्त की थी। उनके इस सपने को पूरा करते हुए हमारी टीम को अत्यंत आनंद हो रहा है।
यह भी पढ़ें – न्यू नागपुर बनेगा बिजनेस डिस्ट्रिक्ट, मुख्यमंत्री फडणवीस ने की घोषणा, 15 दिन में होंगे ये बड़े फैसले
श्री सिद्धिविनायक सेवा फाउंडेशन दीनदयाल थाली, सोबत प्रकल्प, श्री सिद्धिविनायक गोरक्षण धाम जैसे कई सेवाभावी प्रकल्प भी चलाता है। इस अवसर पर श्री सिद्धिविनायक सेवा फाउंडेशन के निदेशक एडवोकेट अक्षय नाईक, पराग सराफ, रितेश गावंडे, वासंती देशपांडे, संदीप बारस्कर और महेंद्र भूगावकर भी उपस्थित थे।






