सेवा और बिजली बिल वसूली (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Yavatmal News: बिजली उपभोक्ताओं को दी जा रही सेवा और 100% बिजली बिल वसूली के आधार पर महावितरण के अमरावती परिमंडल कार्यालय अंतर्गत उपविभागीय कार्यालय की हर महीने रैंकिंग तय की जाएगी। गुणवत्तापूर्ण सेवा और शत-प्रतिशत वसूली करने वाले अभियंता और कर्मचारियों की सराहना होगी, जबकि काम में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी, ऐसी जानकारी मुख्य अभियंता अशोक सालुंके ने दी।
अप्रैल महीने के बाद से महावितरण की कुल बकाया राशि में बढ़ोतरी हो रही है, जो महावितरण के अस्तित्व के लिए गंभीर मामला है। साथ ही बिजली आपूर्ति से संबंधित बढ़ती शिकायतों को कम करने के लिए महावितरण द्वारा विभिन्न पहलें चलाई जा रही हैं।
इसलिए आने वाले समय में शाखा कार्यालय तक महावितरण के कामकाज, दी जा रही सेवाएं, निपटाई गई शिकायतें और बिजली बिल वसूली के आधार पर रैंकिंग तैयार कर, गुणवत्तापूर्ण सेवा के लिए उपविभागों, दो उपविभागों और विभागों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
अमरावती परिमंडल अंतर्गत महावितरण के 41 उपविभागों में वसूली में दारव्हा उपविभाग आखिरी स्थान पर था। फिर भी कार्यकारी अभियंता ब्रजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में दारव्हा ग्रामीण–2, तुपटाकली (दिग्रस), लालखेड़ (नेर), दिग्रस दक्षिण और कलगांव (दिग्रस) इन शाखा कार्यालयों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जुलाई महीने के चालू बिल की 100% वसूली की और बकाया राशि का भी कुछ हिस्सा वसूला। इस उपलब्धि के लिए मुख्य अभियंता द्वारा शाखा अभियंता और उनकी टीम की सराहना और सम्मान किया गया।
ये भी पढ़े: नागपुर में बढ़ेगा क्रिकेट का क्रेज, कलमना में 92 लाख से बनेगा शानदार ग्राउंड, SECR का बड़ा फैसला
सुचारु बिजली आपूर्ति के लिए कर्मयोगी गाडगे महाराज स्वच्छता अभियान अंतर्गत, कार्यालय क्षेत्र की बिजली लाइनों पर चढ़ी बेलें और पेड़ों की शाखाएं हटाना, खुले बिजली बॉक्स पर ढक्कन लगाना, उपकेंद्र और परिसर की घास हटाकर ट्रांसफार्मर क्षेत्र की विशेष सफाई करना, तथा कार्यालय की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए “मेरा कार्यालय स्वच्छ कार्यालय” अभियान अंतर्गत, कार्यालय की सफाई के साथ-साथ कार्यालयीन कामकाज में लंबित फाइलें, रिपोर्ट, प्रस्ताव, जांच और अन्य अभिलेखों की समीक्षा कर, अभियान अवधि (दिनांक 5 से 15 अगस्त) में उनका निपटारा करने के निर्देश दिए गए।