
पुसद के कॉलेज में जश्न (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Pusad College Controversy: जब पूरे महाराष्ट्र में राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान हादसे में निधन की खबर से शोक की लहर दौड़ गई थी, उसी समय पुसद शहर के पुसद-दिग्रस रोड पर स्थित एक नामी शिक्षण संस्थान में सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात तक जारी थे।
यह घटना बेहद चौंकाने वाली है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जागरूक नागरिक इस पर तीखी निंदा कर रहे हैं। इस महाविद्यालय का नाम उसी शख्स के नाम पर है, जिनके मंत्रिमंडल में अजित पवार एक समय राज्यमंत्री थे।
इसके बावजूद इस ऐतिहासिक और 4 भावनात्मक रिश्ते को भूलकर दुख की घड़ी में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम चलते रहना पुसद के नागरिकों के बीच गहरा आघात है। उपमुख्यमंत्री के निधन के बाद राज्य सरकार ने तुरंत तीन दिन का शासकीय शोक घोषित किया था और 28 जनवरी को राज्यव्यापी अवकाश भी रखा गया था।
इस दौरान किसी भी मनोरंजन कार्यक्रम की मनाही थी, परंतु पुसद के इस प्रतिष्ठित महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम रात 9.30 बजे तक चले, जो ‘सुरूर’ के नाम से आयोजित थे। सबसे पीड़ादायक विरोधाभास यह है कि पुसद के वर्तमान राज्यमंत्री और नगरपरिषद के नगराध्यक्ष भी उसी पार्टी से हैं, जिसका उपमुख्यमंत्री अजित पवार थे।
यह भी पढ़ें – ‘किस्मत का बुलावा आए तो जाना पड़ता है’, 4 दिन पहले कही थी अजित पवार ने ये बात, लोगों को रुला गया वायरल VIDEO
फिर भी उनके निधन के दिन, उनके ही पार्टी के स्थानीय नेताओं के अधीन एक नामी महाविद्यालय में यह आयोजन होना संवेदनहीनता की मिसाल माना जा रहा है। हालांकि नियमों के अनुसार शासकीय कार्यक्रमों में मनोरंजन बंद रहता है, लेकिन अगर यह कार्यक्रम निजी था, तो सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी का सवाल उठता है।
पुसद सु. नाईर फार्मेसी महाविद्यालय के प्राचार्य रवी वानरे ने कहा, “यह कार्यक्रम मंगलवार को हुआ था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो गलत तरीके से प्रचारित किए जा रहे हैं। बुधवार को इस दुखद घटना के बाद महाविद्यालय को छुट्टी दे दी गई थी। इसलिए सभी आरोप निराधार हैं।”






