
पॉश बार में जुए पर पाटण पुलिस की दबिश (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Patan Police: ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते ताश के जुए पर लगाम लगाने के लिए पाटण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झरी स्थित ‘पॉश बार’ पर सायंकाल छापेमारी की। इस कार्रवाई में पुलिस ने 7,95,350 रुपये का मुद्देमाल जब्त किया है। वहीं आठ आरोपियों के खिलाफ मुंबई जुआ प्रतिबंधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पाटण पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस कर्मचारी रतिश भाऊराव वानखड़े की शिकायत के अनुसार, झरी के ‘पॉश बार’ में कुछ लोग 52 पत्तों का जुआ खेल रहे होने की पुख्ता जानकारी पुलिस को मिली थी। सूचना के आधार पर पाटण पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बार पर छापा मारा।
दबिश के दौरान रामकृष्ण वामन मोहितकर (40), नरसारेड्डी गंगारेड्डी लोकावार (62), प्रशांत परमेश्वर येटे (40) सभी निवासी झरी, शेख शफी शेख यूसुफ (47), रविंद्र बापुराव कायतवार (37) निवासी माथार्जुन, नितीन सुरेश मुस्कावार (32) निवासी सुर्दापुर, तेजस शेखर मोघे (27) तथा बार मालिक (नाम प्रकाशित होना शेष) सभी को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने नकदी, 52 पत्तों की गड्डी, दो चारपहिया वाहन (MH29 BC 6744, MH29 BC 5550) तथा एक दुपहिया वाहन (MH29 BX 0970) जब्त किए। कुल जब्ती की राशि 7,95,350 रुपये आंकी गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ मुंबई जुआ प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 4(अ) व 5 के तहत अपराध क्रमांक 243/2025 दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़े: आदमखोर बाघ अचानक हुआ गायब, एक महीने नहीं मिला कोई सुराग, चंद्रपुर में हमले से दो लोगों की गई थी जान
पाटण के थानेदार स्वप्निल ठाकरे के अनुसार, ‘पॉश बार’ किसके नाम पर पंजीकृत है, इसकी जांच जारी है। मालिक की पुष्टि होते ही उसे भी आरोपी बनाया जाएगा। स्थानीय नागरिकों में इस कार्रवाई की व्यापक चर्चा है। झरी क्षेत्र में फैले अवैध जुए पर लगाम कसने के लिए पाटण पुलिस की यह कार्रवाई एक कड़ा और प्रभावी कदम मानी जा रही है।






