
यवतमाल में दामाद की हत्या (डिजाइन फोटो)
Mahagaon Murder Case: महागांव तालुका के फुलसावंगी परिसर में बीते 6 जनवरी को ससुराल आए उत्तर प्रदेश के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इसके बाद युवक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए महागांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया गया है। बेटी से कोर्ट मैरिज करने के कारण बदला लेने की नीयत से ससुराल बुलाकर दामाद की हत्या किए जाने का आरोप शिकायत में किया गया है। मृतक का नाम उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले का ग्राम खिरवा निवासी अनुज जाधव बताया गया है।
मृतक के भाई नेकपाल सिंह जाधव की शिकायत पर महागांव पुलिस थाने में भारतसिंह मर्दानसिंह जाधव (52) तथा उसके पुत्र रवि भारतसिंह जाधव (26), दोनों निवासी फुलसावंगी, के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
शिकायत के अनुसार, अनुज जाधव ने आरोपी की बेटी पिंकी देवी से वर्ष 2018 में कोर्ट मैरिज की थी। इस विवाह का आरोपियों द्वारा विरोध किया जा रहा था। इसी कारण से अनुज को धमकियां भी दी जा रही थीं। जून 2025 में आरोपियों ने अनुज और उसके परिवार को फुलसावंगी बुलाया था। 6 जनवरी की रात अनुज की निर्मम हत्या किए जाने का आरोप शिकायत में किया गया है।
यह भी पढ़ें – किडनी कांड में सनसनीखेज खुलासा, ट्रांसप्लांट के एक महीने बाद मरीज की मौत, SIT की जांच में बेंगलुरु में हड़कंप!
पंचनामा के अनुसार मृतक के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोटें पाई गईं तथा अत्यधिक रक्तस्राव हुआ था। इस मामले में पहले महागांव पुलिस द्वारा आकस्मिक मृत्यु की नोंद की गई थी। हालांकि, मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद गुरुवार को आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। इस प्रकरण की आगे की जांच पीएसआई अमोल राठोड कर रहे हैं। आरोपियों को 26 जनवरी तक यवतमाल पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।






