
किडनी रैकेट (AI Generated Image)
Kidney Transplant News: देशभर में बहुचर्चित किडनी कांड की जांच के दौरान विशेष जांच टीम को उस वक्त एक सनसनीखेज जानकारी यह मिली की एक मरीज की किडनी ट्रांसप्लांट के बाद एक माह के भीतर ही मौत हो गयी। यह खुलासा उस वक्त सामने आया जब यह एसआईटी की यह जांच टीम किडनी प्रत्यारोपित मरीज के घर कर्नाटक राज्य के बेंगलुरू शहर में पहुंची थी।
किडनी ट्रांसप्लांट के एक माह के भीतर ही मौत होने वाले इस मरीज का नाम बुधुप्पा बंदूरवार बताया जा रहा है। किडनी कांड में पुलिस की गिरफ्त में आ चुके रामकृष्णा सुंचू के मोबाइल चैटिंग से मिली जानकारी के बाद पुलिस की यह टीम बेंगलुरु में पहुंची थी।
किडनी ट्रांसप्लांट करने वाले बुधुप्पा की मौत हो जाने की जानकारी इस टीम को बुधुप्पा के पुत्र कार्तिक ने दी। बुधुप्पा ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली स्थित उसी स्टार किम्स हॉस्पिटल से किडनी प्रत्यारोपण किया था, जो किडनी कांड के बाद विवादित बना हुआ है।
इस अस्पताल के संचालक डॉ. राजरत्नम गोविंदस्वामी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, साथ ही किडनी ट्रांसप्लांट शल्यक्रिया करने वाले दिल्ली के डॉ. रविंद्रपाल सिंह भी पुलिस के हाथ नहीं लगे है।
यह भी पढ़ें – NMC Mayor Election: 6 फरवरी तक नागपुर को मिलेगा नया महापौर! जानें भाजपा-कांग्रेस के पास सदन में कितनी है ताकत?
इस बीच आरोपी रविंद्रपाल सिंह ने मुंबई हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ में जमानत याचिका दायर की है, जो अनिर्णित है। स्थानीय पुलिस की एसआईटी टीम को डॉ. रविंद्रपाल सिंह के खिलाफ इस बात के पक्के सुबूत हाथ लगे हैं, जिसमें साफ होता है कि, इस डॉक्टर ने त्रिची के इस विवादित अस्पताल में सर्जरी कर कई डोनर्स की किडनी निकालकर उसे अन्य मरीजों में प्रत्यारोपित किया है।






